ये मोबाइल नंबर आपके स्टॉक अकाउंट को कर सकते हैं खाली, NSE ने जारी की चेतावनी
स्टॉक मार्केट निवेशकों के लिए नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने चेतावनी जारी की है. उन्होंने निवेशकों को सतर्क रहने की दी सलाह दी है. जानें कैसे बचा सकते हैं आप अपने ट्रेडिंग अकाउंट और पैसे को जोखिम से.
आए दिन साइबर क्राइम और धोखाधड़ी के मामले बढ़ रहे हैं. इनमें से कई मामले ऐसे हैं जहां निवेशकों को झुठ के जाल में फंसा कर उनके कमाई को गलत जगह पर इस्तेमाल कर रहे हैं. इसी तरह के मामलों को देखते हुए नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने निवेशकों को सचेत किया है.
NSE ने हाल ही में पाया है कि कुछ व्यक्तियों और संस्थाएं निवेशकों को भरोसेमंद रिटर्न का झांसा देकर ठग रही हैं.एक्सचेंज ने इस पर कार्यवाई करते हुए कुछ नाम , नबंर और सोशल मीडिया के चैनल उजागल किए हैं. उन्होंने ये जानकारी प्रेस रिलीज साझा कर दिया है.
क्या है फ्रॉड्स की पहचान?
NSE ने एलावरासन नाम के व्यक्ति को इस मामले में दोषी बताया है. एक्सचेंज ने बताया कि एलावरासन ‘ES Trader’ नामक यूट्यूब चैनल चलाता है और फोन नंबर – ‘9043734604’ के इस्तेमाल से लोगों को ठगी का शिकार बनाता है. इसके अलावा मामले में कुंचे सुरेंद्र बाबू नामक व्यक्ति का नाम भी सामने आया है. यह KSBMARKET नाम से टेलीग्राम चैनल ऑपरेट करता है और साथ ही फोन नबंर – ‘9705563667’ का इस्तेमाल करता है. ये लोग निवेशकों को स्टॉक मार्केट में गारंटीड रिटर्न देने का वादा और निवेश सलाह देते हैं, साथ ही उनके ट्रेडिंग अकाउंट्स का एक्सेस भी मांगते हैं. NSE ने स्पष्ट किया कि ये व्यक्ति NSE के पंजीकृत सदस्य नहीं हैं और इस प्रकार की गतिविधियां अवैध हैं.
यह भी पढ़ें: ITC और ITC Hotels के डिमर्जर के बाद क्या होगा ट्रेडिंग पैटर्न, ब्रोकरेज हाउस खरीदने की क्यों दे रहे सलाह?
NSE ने निवेशकों को आगाह किया है कि वे ऐसे व्यक्तियों या योजनाओं में निवेश न करें. NSE ने निवेशकों को अपने स्टॉक ब्रोकर की जानकारी जांचने के लिए “Know/Locate Your Stock Broker” सुविधा मुहैया की है. NSE वेबसाइट पर अधिक जानकारी के लिए लिंक भी उपलब्ध हैं.
डिस्क्लेमर– मनी9लाइव पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें. यहां सिर्फ स्टॉक से जुड़ी जानकारी दी गई है.