NSE बदलेगा अपना हेडक्‍वार्टर, ये होगा नया ठिकाना, पुरानी बिल्डिंग में बनेगा डेटा सेंटर

देश का सबसे बड़ा स्‍टॉक एक्‍सचेंज NSE जल्‍द ही मुंंबई के बीकेसी बिल्डिंग को छोड़कर दूसरी जगह शिफ्ट होने वाला है. वहीं पुरानी बिल्डिंग में डेटा सेंटर बनाया जाएगा. नये ठिकाने में एनएसई का सारा काम एक ही छत के नीचे होगा, अभी तक मुंबई की अलग-अलग जगहों पर इसके काम बंटे हुए थे.

NSE बदलेगा अपना हेडक्‍वार्टर Image Credit: freepik

NSE shift Headquarter: भारत का सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज यानी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) जल्‍द ही अपना हेडक्वार्टर शिफ्ट करने वाला है. एक्‍सचेंज अपने मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स यानी BKC को छोड़कर उससे थोड़ी दूरी पर एक नई जगह पर अपना ठिकाना बनाएगा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुरानी बीकेसी वाली बिल्डिंग को अब एक बड़ा डेटा सेंटर बनाया जाएगा.

द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (एमएमआरडीए) ने बीकेसी के जी ब्लॉक में एनएसई को एक एकड़ से ज्यादा की जमीन दी है. ये डील 80 साल से ज्यादा की लंबी लीज पर हुई है. अब NSE जल्द ही अप्रूवल प्रोसेस शुरू करेगा और अगले तीन साल में नया हेडक्वार्टर तैयार हो जाएगा.

फाइनेंशियल हब था BKC बिल्डिंग

बीकेसी बिल्डिंग मुंबई का फाइनेंशियल हब है. मुंबई में नरीमन पॉइंट को पीछे छोड़कर बीकेसी इस रेस में आगे निकल गया है. बीकेसी हेडक्वार्टर जहां आईटी और लिस्टिंग का काम होता है. एनएसई ने हेडक्‍वार्टर शिफ्ट करने का निर्णय ऐसे समय लिया है जब ये तेजी से विस्तार की ओर बढ़ रहा है और ये अपने तकनीकी बुनियादी ढांचे को मजबूत बना रहा है. वर्तमान में, एक्सचेंज कई स्थानों से संचालित होता है.

अभी कहां-कहां है NSE का दफ्तर?

  • फिलहाल एनएसई के दफ्तर मुंबई में कई जगह फैले हैं, जो इस प्रकार हैं.
  • बीकेसी हेडक्वार्टर – जहां आईटी और लिस्टिंग का काम होता है.
  • अडानी इंस्पायर टावर – जहां हाल ही में 1.75 लाख स्क्वायर फीट जगह ली गई.
  • घाटकोपर और ब्रुकफील्ड का इक्विनॉक्स बिजनेस पार्क – जहां बाकी डिपार्टमेंट्स हैं.
  • नया हेडक्वार्टर – इसके तैयार होने पर अब सारा काम एक ही यानी एक ही छत के नीचे होगा.

यह भी पढ़ें: ऐसा क्या हुआ कि बाजार में तेजी लौटते ही इस सेक्टर में रौनक, गोली की तरह भागे शेयर!

NSE का जलवा

1992 में स्थापित, एनएसई ने 1994 में अपना परिचालन शुरू किया था. 2023 तक, एनएसई लगातार पांच वर्षों तक दुनिया का सबसे बड़ा डेरिवेटिव एक्सचेंज और ट्रेडों की संख्या के आधार पर नकद इक्विटी के लिए तीसरा सबसे बड़ा एक्सचेंज है. वैश्विक स्तर पर, एनएसई मार्केट कैप के हिसाब से सातवां सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है, जो 23 मई 2024 को 5 ट्रिलियन डॉलर को पार कर जाएगा.