NTPC Green Energy में असली तेजी आना है अभी बाकी! जानें कब तक रखें अपने पास?

NTPC Green Enegy के शेयरों में बीते 2 दिन में इश्यू प्राइस से 18 फीसदी से करीब 18 फीसदी चढ़ता दिखा है. आइए इस शेयर पर आगे की रणनीति जानते हैं.

NTPC green energy share price. Image Credit: money9

NTPC Green Enegy की लिस्टिंग भले ही बेहद शानदार न रही हो, लेकिन लिस्टिंग के बाद से शेयर ने अच्छा प्रदर्शन दिखाया है. NTPC Green Enegy के शेयरों में बीते 2 दिन में इश्यू प्राइस से करीब 18 फीसदी चढ़ता दिखा है. . शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के शेयर लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुए. अब इसके निवेशक के मन में ये सवाल है कि इस शेयर में आगे क्या करें? अगर आपके मन में भी ये सवाल है तो यह खबर आपके लिए है. आइए इस शेयर पर आगे की रणनीति जानते हैं. साथ ही जानेंगे कि जिन्हें ये शेयर अलॉट नहीं हुए थे उनके लिए क्या सलाह है.

निवेशकों के लिए क्या हो रणनीति?

बाजार जानकारों का मानना है कि NTPC Green Enegy एक मजबूत लंबी अवधि का निवेश विकल्प हो सकता है. जिन निवेशकों को आईपीओ में शेयर अलॉट हुए हैं, वे लॉन्ग टर्म के लिए होल्ड कर सकते हैं. वहीं छोटी अवधि के निवेशकों को प्रॉफिट बुकिंग करके शेयर बेचने की सलाह दी गई है. इसके साथ ही जिन निवेशकों ने अभी तक निवेश नहीं किया है, उन्हें लिस्टिंग प्राइस या इश्यू प्राइस के आसपास शेयर खरीदने की सलाह दी गई है.

सोर्स– मनी9यूट्यूब चैनल

क्या है तेजी की वजह?

एनटीपीसी ने बताया कि उसकी सब्सिडियरी कंपनी, एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड, मध्य प्रदेश के शाहजहांपुर में 105 मेगावाट के सोलर प्रोजेक्ट का पहला 55 मेगावाट क्षमता का कमर्शियल ऑपरेशन शुरू करने जा रही है.

इसे भी पढ़ें- 15 महीने में 15 गुना हुआ ये ज्वैलरी स्टॉक, अब मिलेगा बोनस, एक्सपर्ट ने किया अलर्ट

कैसी रही थी लिस्टिंग?

NTPC Green Energy के शेयरों की लिस्टिंग फींकी रही थी. शेयर 3 फीसदी प्रीमियम पर लिस्‍ट हुए. ग्रे मार्केट के रुझानों और विश्लेषकों के अनुमान के मुताबिक इसकी लिस्टिंग होती दिखी है. NTPC Green Energy के शेयर BSE पर 111.60 रुपये और NSE पर111.50 के भाव पर लिस्ट हुए. पिछले दो दिनों में शेयर ने 18 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखाई है. इसके शेयरों को आज ( सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर ) 130 रुपये के भाव पर कारोबार करते देखा गया था.

डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्‍मेदार नहीं होगी.