लिस्टिंग के बाद तूफान बना NTPC Green का शेयर, लगा 10 फीसदी का अपर सर्किट

NTPC Green Energy के शेयर BSE पर 111.60 रुपये और NSE पर 111.50 के भाव पर लिस्ट हुए. जिससे निवेशकों को कोई खासा लाभ होता नहीं दिख रहा है. आइए इससे जुड़ी महत्तवपूर्ण बात जानते हैं.

आज NTPC green energy के शेयरों की लिस्टिंग 3 फीसदी प्रीमियम पर हुई है. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

आज NTPC Green Energy के शेयर्स, BSE और NSE पर लिस्‍ट हुए. इसके शेयर 3 फीसदी प्रीमियम पर लिस्‍ट हुए. ग्रे मार्केट के रुझानों और विश्लेषकों के अनुमान के मुताबिक इसकी लिस्टिंग होती दिखी है. NTPC Green Energy के शेयर BSE पर 111.60 रुपये और NSE पर111.50 के भाव पर लिस्ट हुए. लिस्टिंग के बाद इसके शेयरों में 10 फीसदी का अपर सर्किट लगता नजर आ रहा है. आइए इससे जुड़ी महत्तवपूर्ण बात जानते हैं.

NTPC Green Energy IPO से जुड़ी अहम जानकारियां

बिडिंग डेट19- 21 नवंबर 2024
मिनिमम इन्वेस्टमेंट14,076 रुपये ( 138 लॉट )
प्राइस बैंड102-108 रुपये प्रति शेयर
लिस्टिंग डेट ( BSE, NSE )27 नवंबर 2024
फ्रेश इश्यू10000.00 करोड़ रुपये
इश्यू साइज10000.00 करोड़ रुपये
फेस वैल्यू10 रुपये

NTPC Green Energy IPO GMP

लिस्टिंग से पहले इसके GMP में गिरावट देखी गई. एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का GMP लिस्टिंग वाले दिन 1 रुपये पहुंच गया. पिछले दिनों इस इश्यू की जीएमपी में तेजी देखने को मिली थी. एक समय पर एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के IPO का जीएमपी 25 रुपये पर था.

कितना हुआ था सब्सक्राइब?

NTPC Green Energy का IPO कुल मिलाकर 2.39 गुना सब्सक्राइब हुआ. रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू 3.33 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) में 3.32 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 0.82 गुना सब्सक्राइब हुआ. इस आईपीओ के शेयर्स 27 नवंबर को NSE और BSE पर लिस्ट होंगे.

क्या करती है कंपनी?

30 जून 2024 तक एनटीपीसी ग्रीन 37 सोलर परियोजनाओं और 9 विंड प्रोजेक्ट पर 15 ऑफटेकर्स के साथ सहयोग कर रही थी और यह 7 राज्यों में 31 रिन्यूएबल एनर्जी परियोजनाओं के निर्माण की प्रक्रिया में है. कुल 11,771 मेगावाट का कॉन्ट्रैक्ट किया है. इसके अलावा यह 14 सौर परियोजनाओं और 2 विंड परियोजनाओं के जरिए से 2,925 मेगावाट को ऑपरेट कर रहा है.

डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्‍मेदार नहीं होगा.