NTPC Green Energy के शेयरों में लगा अपर सर्किट, जानें लिस्टिंग के बाद से अब तक कितना दिया रिटर्न

NTPC Green Energy के शेयरों में अपर सर्किट लग गया है. कंपनी के शेयर 10 फीसदी की बढ़त के साथ 142.12 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. लिस्टिंग के बाद से अब तक, कंपनी ने अपने निवेशकों को सबसे ज्यादा मुनाफा दिया है.

NTPC Green Energy Image Credit: @Tv9

NTPC Green Energy (NGEL) के शेयरों में मंगलवार, 3 दिसंबर को काफी तेजी देखी गई. कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लग गया है. खबर लिखते वक्त (11:15 AM) NSE पर कंपनी के शेयर 10 फीसदी की बढ़त के साथ 142.12 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. लिस्टिंग के बाद से अबतक, कंपनी के निवेशकों को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है.

शेयरों का हाल

मंगलवार, 3 दिसंबर को बाजार खुलने के साथ कंपनी के शेयर 130.50 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. कुछ ही मिनटों के बाद  (09:50) कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लग गया. खबर लिखते वक्त (11:25 AM), NTPC Green Energy के शेयर 10 फीसदी यानी 12.92 रुपये की बढ़त के साथ 142.12 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं.  

IPO प्राइस से 30 फीसदी बढ़ा कीमत

NTPC Green Energy Ltd के शेयरों में पिछले कुछ समय से तेजी देखने को मिली है. यानी कुल 5 ट्रेडिंग सेशन में से 4 में अच्छी बढ़ोतरी देखी गई है. मंगलवार को आई तेजी के बाद NTPC Green Energy के शेयर 108 रुपये के इश्यू प्राइस की तुलना में 31 फीसदी की तेजी आई है. कंपनी का मार्केट कैप भी 1,08,868 करोड़ रुपये को पार कर चुका है. वहीं IPO से कंपनी ने 10,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं.

कब आया था IPO?

आज की तेजी के साथ ही NGEL के शेयर की कीमत इसके इश्यू प्राइस 109 रुपये प्रति शेयर से 32 फीसदी बढ़ गई है. सरकारी स्वामित्व वाली इस रिनिवेबल पावर जनरेशन कंपनी ने 27 नवंबर को अपने IPO के साथ प्राइमरी मार्केट में एंट्री की थी.

कितनी मिली थी सब्सक्रिप्शन?

NTPC Green Energy के IPO को कुल 2.55 गुना सब्सक्राइब किया गया था. बोली लगाने वाले निवेशकों में रिटेल इन्वेस्टर्स के कोटे को 3.59 गुना सब्सक्राइब किया था वहीं एंप्लॉयीज कैटेगरी में 0.83 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. NII का कोटा 0.85 गुना सब्सक्राइब किया गया वहीं क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स  (QIB) कैटेगरी को कुल 3.51 गुना सब्सक्राइब किया गया था.

डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्‍मेदार नहीं होगा.