NTPC Green Energy एंट्री से इस सरकारी से शेयर में लगे पंख, 40 फीसदी तक दिख सकती है उछाल!

NTPC Green Energy के एक्सचेंज पर लिस्टिंग के बाद एनटीपीसी ग्रीन की पेरेंट कंपनी NTPC Ltd के शेयरों पर 2 ब्रोकरेज हाउस Elara securities और Bernstein ने अपनी राय साझा की है. आइए जानते हैं ब्रोकरेज ने क्या कहा है?

NTPC Ltd के शेयरों पर 2 ब्रोकरेज हाउस Elara securities और Bernstein ने अपनी राय साझा की है. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की दिग्गज कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी की सुस्त लिस्टिंग ने निवेशकों को निराश किया था लेकिन लिस्टिंग के बाद से अबतक इस शेयर ने अपने निवेशकों को 10 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दे चुका है. इस बीच NTPC Green Energy की पेरेंट कंपनी NTPC Ltd के शेयर्स को लेकर बड़ी खबर आ रही है. ब्रोकरेज हाउस इस शेयर में बड़े उछाल की संभावना जताई गई है. आइए आपको पूरी खबर विस्तार से बताते हैं.

ब्रोकरेज ने NTPC के लिए क्या टागरेट दिया?

NTPC Green Energy के एक्सचेंज पर लिस्टिंग के बाद एनटीपीसी ग्रीन की पेरेंट कंपनी NTPC Ltd के शेयरों पर 2 ब्रोकरेज हाउस Elara securities और Bernstein ने अपनी राय साझा की है. ब्रोकरेज की मानें तो इस शेयर में आने वाले समय में बड़ी उछाल देखी जा सकती है. Elara securities ने NTPC के लिए 505 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है, जो मौजूदा स्तर से 40 फीसदी ऊपर है. वहीं, Bernstein ने NTPC को “आउटपरफॉर्म” रेटिंग दी गई है, साथ ही इसके लिए 440 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस बताया है. जो मौजूदा स्तर से लगभग 20 फीसदी की अपसाइड मूव को दिखाता है.

सोर्स– मनी9 यूट्यूब चैनल

इसे भी पढ़ें- NTPC Green Energy में असली तेजी आना है अभी बाकी! जानें कब तक रखें अपने पास?

NTPC के शेयरों का प्रदर्शन

NTPC के शेयरों का भाव शुक्रवार, 29 नवंबर को बाजार बंद होने के बाद 363.65 रुपये के देखा गया था. शेयर ने बीते एक साल में 38 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है. वहीं 5 साल में 214 फीसदी का शानदार मुनाफा दिया है. अगर छोटी अवधि में देखें तो एक महीने में इसमें गिरावट देखी गई है. एक महीने के टाइमफ्रेम में यह काउंटर 11 फीसदी से ज्यादा टूटता नजर आया है. एक साल के रेंज में 256 रुपये का लो और 448.45 रुपये का हाई बनाया था.

कैसी रही थी NTPC Green Energy की लिस्टिंग?

NTPC Green Energy के शेयरों की लिस्टिंग बहुत अच्छी नहीं रही थी . शेयर 3 फीसदी प्रीमियम पर लिस्‍ट हुए. जैसा कि ग्रे मार्केट के रुझान थे. NTPC Green Energy के शेयर BSE पर 111.60 रुपये और NSE पर 111.50 के भाव पर लिस्ट हुए थे. लिस्टिंग के बाद इसने 132.30 रुपये का हाई टच किया. जिसके बाद गिरावट देखी गई और 124.84 रुपये के भाव पर आ गया. फिलहाल खबर लिखने वक्त तक इसके शेयरों का भाव 124.84 रुपये है.

डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्‍मेदार नहीं होगी.