NTPC Green के शेयरों को बेचने का क्या यही है सही समय? एक्सपर्ट ने निवेशकों को दे डाली ये सलाह

जिन निवेशकों को शेयर आईपीओ के जरिए अलॉट हुए थे, वो अभी भी मुनाफे में हैं. ऐसे ही निवेशकों के लिए एक्सपर्ट की सलाह आई है. एनटीपीसी ग्रीन के शेयर को क्या अभी एंट्री करने का सही समय है या फिर इस स्टॉक से निवेशकों को निकल जाना चाहिए.

एनटीपीसी के ग्रीन एनर्जी के शेयर. Image Credit: Money9

NTPC Green Share: एनटीपीसी के ग्रीन एनर्जी की स्टॉक मार्केट में एंट्री कुछ खास नहीं रही थी, लेकिन इसके बाद इसके शेयरों ने दम दिखाया और 150 रुपये के आंकड़े को पार कर लिया. हालांकि, फिलहाल एनटीपीसी ग्रीन के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. लेकिन जिन निवेशकों को शेयर आईपीओ के जरिए अलॉट हुए थे, वो अभी भी मुनाफे में हैं. ऐसे ही निवेशकों के लिए एक्सपर्ट की सलाह आई है. एनटीपीसी ग्रीन के शेयर को क्या अभी एंट्री करने का सही समय है या फिर इस स्टॉक से निवेशकों को निकल जाना चाहिए. आइए एक्सपर्ट से एनटीपीसी ग्रीन का आउटलुक जान लेते हैं.

स्टॉक में बना है बेहतरीन मूव

मार्केट एक्सपर्ट शरद मिश्रा ने एनटीपीसी के ग्रीन एनर्जी के स्टॉक पर अपना नजरिया दिया. उन्होंने कहा कि एनटीपीसी के ग्रीन एनर्जी के स्टॉक में एक बेहतरीन मूव बन गया है. जिन निवेशकों को इसे शेयर आईपीओ के जरिए अलॉट हुए थे, उन्हें बेहतरीन मुनाफा मिल चुका है.

खरीदें-बेचें या होल्ड करें

शरद मिश्रा ने कहा कि इस स्टॉक ka आप तब खरीदें जब ये 138 रुपये के नीचे न जाए और इस जोन में सस्टेन कर जाए या फिर जब ये 154 रुपये के ऊपर जाकर सस्टेन करे, तब इसे खरीद सकते हैं. फिलहाल इस शेयर से एग्जिट कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि कंपनी का कॉस्ट ऑफ फंड काफी कम है और ऑर्डर बुक काफी मजबूत है. अगर आपने लिस्टिंग के समय इस स्टॉक को खरीदा है, तो इससे बेचकर निकलने का सही समय है.

155 रुपये तक पहुंचा था स्टॉक

एनटीपीसी के ग्रीन एनर्जी के शेयर सोमवार, 16 दिसंबर को लगभग एक फीसदी की गिरावट के साथ 142.70 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं. पिछले पांच दिनों में यह स्टॉक मामूली टूटा है. एनटीपीसी के ग्रीन के शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 155.35 रुपये है और इसका लो लेवल 111.50 रुपये है.

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी की लिस्टिंग

27 नवंबर को एनएसई पर एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के शेयर 111.50 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए थे, जो इसके प्राइस बैंड 108 रुपये प्रति शेयर से 3.24 फीसदी अधिक था. वहीं, बीएसई पर एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का शेयर 3.33 फीसदी प्रीमियम के साथ 111.60 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए थे. लिस्टिंग के बाद से शेयर 155 रुपये के हाई लेवल तक पहुंचे हैं.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.