इस वजह से टूट गए NTPC Green Energy के शेयर, अब आगे क्या करें निवेशक?

आज के कारोेबार में NTPC Green Energy के शेयरों में 6 फीसदी तक की गिरावट देखी गई है. इस शेयर में लगातार गिरावट देखी जा रही है. आइए इसके पीछे की गिरावट का कारण और कुछ जरूरी लेवल जानते हैं.

NTPC Green Energy. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Why down NTPC Green Energy down today: आज, गुरुवार को NTPC Green Energy के शेयरों में 6 फीसदी तक की गिरावट देखी गई है , शेयर बीते एक हफ्ते में 3.88 फीसदी कमजोर हुआ है. आज के कारोबार में इसने 125.39 रुपये का लो बनाया. वहीं शेयर 130 रुपये पर ओपेन हुआ था. आज के कारोबार में इसमें 1 करोड़ 90 लाख के करीब वॉल्यूम देखी गई है. आइए जानते हैं कि ऐसा क्या हुआ कि इसके शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. साथ ही जो निवेशक दुविधा में हैं उनके लिए कुछ जरूरी लेवल जानेंगे.

क्यों टूटा शेयर?

NTPC ग्रीन एनर्जी के शेयर 29 नवंबर को भारतीय स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हुए थे. आज 50 फीसदी शेयरों की लॉक-इन अवधि खत्म हो गई है. जो एंकर निवेशकों के पास थे। इसका अर्थ हुआ कि अब 1.83 करोड़ शेयर, यानी कंपनी की 2 फीसदी हिस्सेदारी, ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध हो गई है.

क्या चल रहा NTPC Green Energy के शेयरों का भाव?

NTPC Green Energy के शेयर आज, गुरुवार को 11 बजकर 24 मिनट पर 4.72 फीसदी की गिरावट के साथ 126.60 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे. NTPC Green Energy के शेयर 27 नवंबर को स्टॉक मार्केट में 3.2 फीसदी प्रीमियम के साथ 111.5 प्रति शेयर पर लिस्ट हुए थे. लिस्टिंग के बाद इसने 155.35 रुपये का हाई बनाया जिसके बाद इसके शेयरों में लगातार गिरावट देखी जा रही है.

इसे भी पढ़ें- समझिए पेनी स्टॉक का गड़बड़झाला, कंपनियां घाटे में लेकिन शेयर में 65,000 फीसदी का रिटर्न, जरा बच कर रहें

इन लेवल का रखें ध्यान

जिन लोगों ने इसमें निवेश किया है वो कुछ खास लेवल पर ध्यान रख सकते हैं. शेयर में बीयरिश पैटर्न देखने को मिल रहा है. शेयर 155.35 रुपये का हाई बनाने के बाद लगातार टूट रहा है. शेयर में 122 रुपये से लेकर 124 रुपये तक मजबूत सपोर्ट जोन है. अगर शेयर इस लेवल को भी तोड़ता है तो 116 रुपये के भाव तक जा सकता है. वहीं अगर शेयर इस लेवल को होल्ड करता है तो शेयर 132 रुपये के भाव तक जा सकता है. जो इसका मजबूत रेजिस्टेंस है. लेकिन इसमें असली तेजी तब देखने को मिलेगी जब यह काउंटर 133 रुपये के ऊपर निकलेगा.

कब आया था IPO

NTPC Green Energy का IPO 19 नवंबर से 22 नवंबर के बीच आम निवेशकों के लिए खुला था. जिसका प्राइस बैंड 102-108 प्रति शेयर रखा गया था. एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने आईपीओ के जरिए कंपनी ने 10,000 करोड़ रुपये जुटाए थे, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का 10,000 करोड़ रुपये का आईपीओ फ्रेश इक्विटी इश्यू था. इसमें ऑफर सेल (OFS) का सेगमेंट नहीं था. NTPC Green Energy का IPO कुल मिलाकर 2.39 गुना सब्सक्राइब हुआ. रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू 3.33 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) में 3.32 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 0.82 गुना सब्सक्राइब हुआ था.

कंपनी का कामकाज

कंपनी 30 जून 2024 तक 37 सोलर परियोजनाओं और 9 विंड प्रोजेक्ट पर 15 ऑफटेकर्स के साथ सहयोग कर रही थी और यह 7 राज्यों में 31 रिन्यूएबल एनर्जी परियोजनाओं के निर्माण की प्रक्रिया में है. कुल 11,771 मेगावाट का कॉन्ट्रैक्ट किया है. इसके अलावा यह 14 सौर परियोजनाओं और 2 विंड परियोजनाओं के जरिए से 2,925 मेगावाट को ऑपरेट कर रहा है.

डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्‍मेदार नहीं होगा.