NTPC Green Energy के शेयर में फिर दिखी तूफानी तेजी, गिरावट के बाद लगा अपर सर्किट, 10% उछले स्‍टॉक

साल 2024 के सबसे बड़े आईपीओ में से एक रहे एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के शेयर हमेशा से ही सुर्खियों में रहे हैं. मार्केट में एंट्री के साथ इसने निवेशकों का जबरदस्‍त मुनाफा कराया था, लेकिन पिछले कुछ समय से इसमें गिरावट देखने को मिल रही थी, लेकिन 14 जनवरी को इसमें दोबारा उछाल आया है.

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के शेयर में दोबारा उछाल Image Credit: Freepik/Canva

NTPC Green Energy के शेयरों में पिछले तीन ट्रेडिंग सेशन से जारी गिरावट का सिलसिला आखिरकार मंगलवार को थम गया. 14 जनवरी को इसके शेयरों में दोबारा तूफानी तेजी देखने को मिली. यह 10 फीसदी उछलकर 120.98 रुपये पर पहुंच गए, इसी के साथ इसमें अपर सर्किट लगा. शेयरों में आई इस तेजी से निवेशकों की चांदी हो गई. इतना ही नहीं शेयरों में आए इस उछाल के साथ NTPC Green Energy की मार्केट कैपिटलाइज़ेशन फिर से 1 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गई है. बता दें पिछले सात ट्रेडिंग सेशन में सिर्फ दो बार ही शेयरों ने मुनाफा कमाया है.

12% टूट गए थे शेयर

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में तीन दिनों से गिरावट देखने को मिल रही थी, इससे ये 12% तक टूट गए थे. सोमवार को शेयर ₹109.40 के साथ अपने लो लेवल पर पहुंच गए थे, जो इसके इश्यू प्राइस ₹108 से सिर्फ 1% ही ऊपर था. उस वक्‍त NTPC Green का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 36 के स्तर पर पहुंच गया था, जिसका मतलब था कि शेयर “ओवरसोल्ड” ज़ोन में पहुंच रहे थे. अगर RSI 30 से नीचे आ जाता तो शेयर ओवरसोल्ड हो सकते थे. इससे शेयरों की पोस्‍ट लिस्टिंग के बाद मिले फायदे भी खत्‍म हो जाते.

यह भी पढ़ें: Sat Kartar IPO: बोली के आखिरी दिन GMP ने भरा फर्राटा, कल अलॉटमेंट, ऐसे चेक करें शेयर मिले या नहीं

2024 के बड़ें IPO में से था एक

NTPC Green Energy 2024 में सबसे बड़े IPO में से एक था.10,000 करोड़ रुपये के इस IPO को निवेशकों से बंपर सपोर्ट मिला था, यही वजह है कि यह पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया था. इसने 27 नवंबर 2024 को शेयर बाजार में एंट्री की थी. शेयर IPO मूल्य से ज्‍यादा प्रीमियम पर लिस्ट हुए थे. इसने 155 रुपये का पोस्ट-लिस्टिंग हाई बनाया था

रिन्‍यूएबल एनर्जी का बड़ा खिलाड़ी

NGEL, NTPC की सब्सिडियरी है, जो भारत की सबसे बड़ी पावर कंपनी है. NTPC की 76GW की स्थापित क्षमता है. यह देश की कुल बिजली उत्पादन का 24% देती है. NGEL भारत की टॉप 10 नवीकरणीय ऊर्जा कंपनियों में गिनी जाती है.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.