NTPC Green का जलवा बरकरार, 8 दिन में 37 फीसदी का रिटर्न; सही कह रहे थे एक्सपर्ट
NTPC Green Energy ने 10,000 करोड़ रुपये का IPO पिछले महीने लॉन्च किया था, जो 19 से 22 नवंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. IPO को निवेशकों से 2.55 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन मिला. पहले दिन मामूली शुरुआत के बावजूद, शेयरों ने तेजी से गति पकड़ी है.
NTPC Green Energy के आईपीओ की चर्चा खूब रही, अब इसके शेयर्स को लिस्ट हुए 8 दिन हो गए हैं. इस दौरान एनटीपीसी ग्रीन का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. प्रीमियम पर लिस्ट हुए शेयर्स लगातार भाग ही रहे हैं. लिस्टिंग के बाद कितना बेहतर हुआ एनटीपीसी ग्रीन का प्रदर्शन और इसने अब तक कितना रिटर्न दिया, चलिए सब जानते हैं.
NTPC Limited की सहायक कंपनी NTPC Green Energy के शेयरों ने स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग के बाद से जोरदार प्रदर्शन किया है. 27 नवंबर को लिस्टिंग के बाद, शेयर का भाव IPO प्राइस 108 रुपये से बढ़कर 4 दिसंबर को 155.35 के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया. यह बढ़ोतरी IPO प्राइस से 44 फीसदी ज्यादा है. पिछली ट्रेडिंग में शेयर 10 फीसदी अपर सर्किट पर बंद हुए थे. खबर लिखे जाने तक इसकी मौजूदा कीमत 145.71 रुपये है, जो IPO प्राइस से 37.71 फीसदी बढ़ोतरी दर्शाती है.
मजबूत प्रदर्शन का कारण
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी भारत के रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में सबसे आगे है, और इस सेक्टर में विकास की कई संभावनाएं हैं. इसे लेकर कई एक्सपर्ट्स का भी पॉजिटिव आउटलुक है. कंपनी के मजबूत फंडामेंटल्स और रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में मजबूत होती स्थिति ने निवेशकों का ध्यान खींचा हैं.
सफल रहा IPO
कंपनी ने 10,000 करोड़ रुपये का IPO पिछले महीने लॉन्च किया था, जो 19 से 22 नवंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. IPO को निवेशकों से 2.55 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन मिला. पहले दिन मामूली शुरुआत के बावजूद, शेयरों ने तेजी से गति पकड़ी है.
NTPC Green Energy को रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में भारत की सबसे बड़ी सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी माना जाता है. 30 सितंबर 2024 तक, कंपनी की ऑपरेटिंग क्षमता और पावर जनरेशन के आंकड़े शानदार रहे.
यह भी पढ़ें: भारत की नंबर वन एयरलाइन इंडिगो दुनिया में खराब, जानें कहां हुई गड़बड़
CRISIL की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी के पास सोलर और विंड पावर एसेट्स का एक डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो है, जो 6 से अधिक राज्यों में फैला है. कंपनी बड़े पैमाने पर यूटिलिटी-स्केल रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स विकसित कर रही है. इसका लक्ष्य भारत में सार्वजनिक और निजी क्षेत्र की बढ़ती ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करना है.
NTPC Green Energy का ऑपरेशन्स से रेवेन्यू तेजी से बढ़ रहा है. यह 2022 में 910.42 करोड़ से बढ़कर 2024 में 1,962.60 करोड़ तक पहुंचा है. यह 46.82 फीसदी का कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) है.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
विश्लेषकों का मानना है कि NTPC Green Energy में लॉन्ग टर्म निवेश ज्यादा फायदे दे सकता है. जिन निवेशकों को आईपीओ में शेयर अलॉट हुए हैं, वे लॉन्ग टर्म के लिए होल्ड कर सकते हैं. वहीं छोटी अवधि के निवेशकों को प्रॉफिट बुकिंग करके शेयर बेचने की सलाह दी गई है. इसके साथ ही जिन निवेशकों ने अभी तक निवेश नहीं किया है, उन्हें लिस्टिंग प्राइस या इश्यू प्राइस के आसपास शेयर खरीदने की सलाह दी गई है.
डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगी.