NTPC Green IPO की लिस्टिंग से पहले पेरेंट कंपनी का लुढ़क गया शेयर, जानें अब कितना है GMP
NTPC Green IPO की लिस्टिंग 27 नवंबर को होने वाली है, लेकिन इससे पहले 21 नवंबर को इसकी पेरेंट कंपनी यानी एनटीपीसी लिमिटेड के शेयर गिर गए हैं, तो कितनी आई इसमें गिरावट और क्या इसका आईपीओ पर पड़ेगा असर यहां देखें डिटेल.
एनर्जी सेक्टर की दिग्गज कंपनी NTPC Green IPO को सब्सक्राइब करने का आज दूसरा दिन है. यह आईपीओ 19 नवंबर को खुला था, जो 22 नवंबर को बंद होगा. इसकी लिस्टिंग 27 नवंबर को होगी. एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ‘महारत्न’ कैटेगरी की दिग्गज कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है. एनटीपीसी ग्रीन के शेयरों पर लोगों की निगाहें हैं, लेकिन इसकी लिस्टिंग से पहले ही गुरुवार को इसकी पेरेंट कंपनी यानी एनटीपीसी लिमिटेड के शेयर धड़ाम हो गए.
एनटीपीसी लिमिटेड के शेयरों में 21 नवंबर को 2.81% से ज्यादा गिरावट देखने को मिली. शेयर आज लुढ़ककर 354.80रुपये पर पहुंच गया. इसकी ओपनिंग 363.70 रुपये पर हुई थी, जबकि यह 364.35 रुपये तक हाई गया था, हालांकि इसमें गिरावट का दौर जारी है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या पेरेंट कंपनी के शेयरों में आई गिरावट का असर एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के आईपीओ पर भी पड़ेगा, तो जीएमपी क्या दे रहा है संकेत आइए नजर डालते हैं.
क्या है GMP का हाल?
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ का जीएमपी 21 नवंबर की सुबह 7 बजे तक ₹0.80 दर्ज किया गया. इंवेस्टरगेन के अनुसार आईपीओ अपने प्राइस बैंड 108.00 रुपये से महज0.74% ज्यादा पर लिस्ट हो सकता है, जो लगभग फ्लैट लिस्टिंग की ओर से इशारा करता है. एनटीपीसी ग्रीन के आईपीओ की अनुमानित लिस्टिंग कीमत ₹108.8 रुपये है. यह जीएमपी पिछले 18 ट्रेडिंग सेशन पर आधारित है. शुरुआती दौर में इसका जीएमपी 25 रुपये तक जा चुका है, लेकिन इसके बाद से इसमें लगातार गिरावट देखने को मिली है.
आईपीओ से जुड़ी डिटेल
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ में महज फ्रेश इक्विटी शेयर शामिल हैं, इसमें ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) नहीं होगा. एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 102 रुपये से 108 रुपये के बीच रखा है. एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ के प्रत्येक लॉट में 138 शेयर हैं. कंपनी 10,000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी कर रही है, जिसमें 92.59 करोड़ शेयर हैं. इसमें 75 प्रतिशत योग्य संस्थागत खरीदारों का कोटा है, जबकि 15 प्रतिशत हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल और 10 प्रतिशत रिटेल इंवेस्टरों के लिए है.