NTPC ने निवेशकों को किया मालामाल, 5 साल में 224 फीसदी उछला

कल NTPC के शेयरों में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई थी है. हालांकि इसने लंबे अवधि में अच्छा मुनाफा दिया है. आइए आपको इस शेयर से जुड़ी कुछ जरुरी बात बताते हैं

NTPC से आर्डर मिलने के बाद कंपनी के शेयरों में दिखेगी हलचल Image Credit: TV9 Bharatvarsh

NTPC इन दिनों काफी चर्चा में है. इसके आईपीओ को लेकर निवेशकों में काफी दिलचस्पी है. आज हम इसी का पेटेंट कंपनी NTPC के शेयरों का हाल जानेंगे. NTPC में बीते कुछ दिनों में गिरावट देखी गई है. हालांकि इसने 5 साल में 224 फीसदी का मुनाफा अपने निवेशकों को दिया है. आइए आपको इससे जुड़ी कुछ जरुरी बात बताते हैं. जो आपके बेहद खास हो सकती है.

NTPC Ltd : 5 साल में 224 फीसदी का रिटर्न

NTPC फिलहाल ( खबर लिखते वक्त तक ) 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 379.60 रुपये पर कारोबार कर रहा है. शेयर ने बीते एक हफ्ते में 5 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है. वहीं 1 महीने में इसे 10 फीसदी से ज्यादा टूटते देखा गया है. हालांकि 5 साल की बात करें तो इसने 224 फीसदी का मुनाफा अपने निवेशकों को दिया है. एक साल के टाइमफ्रेम में इसने 243 रुपये का लो और 448 रुपये का हाई लगाया था. 16 अप्रैल 2020 को इसे 87 रुपये के भाव पर ट्रेड करते देखा गया था.

कैसा है कंपनी का फंडामेंटल?

अगर शेयर का फंडामेंटल देखें तो इसका मार्केट कैप ( आज की तारीख तक) 3,80,546 करोड़ रुपये है. इस लिहाज से कंपनी लार्ज कैप कंपनी है. इसका पीई रेशियो 17.24 है. हालांकि इडस्ट्री पीई 25.88 है. रिटर्न ऑन इक्विटी ( 13.12 फीसदी ) है. शेयर का बुक वैल्यू 173.54 है. इसका मतलब हुआ कि शेयर अपने बुक वैल्यू के 2.26 गुना भाव पर कारोबार कर रहा है. हालांकि इस पर थोड़ा कर्ज है. इस शेयर में विदेशी निवेशकों ने 18.60 फीसदी की हिस्सेदारी अपने पास रखी है. वहीं म्यूचुअल फंड के पास 17.46 फीसदी की हिस्सेदारी है.

क्या करती है कंपनी?

एनटीपीसी का पूरा नाम (नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन) लिमिटेड है. एनटीपीसी का मुख्य कार्य भारत में राज्य विद्युत बोर्डों को बिजली का उत्पादन और वितरण करना है.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.