NTPC ने किया अफ्रीका के 7 देशों के साथ सोलर एनर्जी डील, दिखेगा शेयरों पर तगड़ा असर!

आज, आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताने जा रहे हैं जो एक सरकारी कंपनी है. इस कंपनी ने अफ्रीका के सात देशों के साथ बड़ी डील की है. जिसके बाद इसके शेयरों में हलचल देखने को मिला. इस कंपनी का मार्केट कैप इस समय 3.40 लाख करोड़ है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

NTPC Image Credit: TV9 Bharatvarsh

NTPC Share Price: NTPC Ltd फिर चर्चा में आ गया है. कंपनी ने अफ्रीका के सात देशों के साथ मिलकर बड़ी सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट की शुरुआत की है. इस अहम कदम से अफ्रीका में रिन्यूएबल एनर्जी के विस्तार में तेजी आएगी. इस खबर के सामने आते ही कंपनी के शेयरों में हलचल देखने को मिली. इस दौरान इसमें 77 लाख की वॉल्यूम देखी गई.

अफ्रीका के सात देशों के साथ बड़ी डील

NTPC और इंटरनेशनल सोलर अलायंस (ISA) ने एक साथ मिलकर मॉरीशस, गिनी, इथियोपिया, मलावी, जाम्बिया, माली और नाइजर के साथ ये डील किया है. इन समझौतों के तहत इन देशों में सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट की शुरुआत की जाएगी, जिसमें कुछ प्रोजेक्ट जैसे मॉरीशस में 30 मेगावाट की फ्लोटिंग सोलर परियोजना, गिनी में 800 मेगावाट, इथियोपिया में 400 मेगावाट, मलावी और जाम्बिया में 100-100 मेगावाट और माली और नाइजर में 50-50 मेगावाट की कैपेसिटी डेवलप की जाएगी. इसके अलावा NTPC इन परियोजनाओं में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट की भूमिका निभाएगा.

भारत की भूमिका सोलर एनर्जी आपूर्ति में अहम

ISA के अनुसार, इन प्रोजेक्ट में यूज होने वाले अधिकांश सौर मॉड्यूल भारत से एक्सपोर्ट किए जा रहे हैं. भारत की कंपनियों की अफ्रीकी देशों में मजबूत उपस्थिति सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट के तेजी से इंप्लीमेंटेशन में मदद कर रही है.

इसे भी पढ़ें- अब फार्मा सेक्टर पर लगेगा टैरिफ, ट्रंप बोले-जल्द करेंगे ऐलान, इन शेयरों पर रखें नजर!

NTPC के शेयरों में हलचल

NTPC के इस ऐलान के बाद बुधवार को कंपनी के शेयरों में हल्की गिरावट देखने को मिली. कंपनी का शेयर 349.10 रुपये पर बंद हुआ, जो कि प्रीवियस क्लोजिंग भाव 352.95 के मुकाबले लगभग 0.51 फीसदी कम था. हालांकि, दिन के शुरुआती कारोबार में इसमें 2 फीसदी तक की तेजी देखी गई थी. बीते 5 साल में इस स्टॉक ने निवेशकों को 300 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

वित्तीय प्रदर्शन

हाल ही कंपनी ने अपना तिमाही नतीजा जारी किया. जिसमें कंपनी का प्रदर्शन थोड़ा कमजोर रहा है. वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में कंपनी की आय 45,053 करोड़ रुपये रही, जो कि पिछले साल की 42,820 करोड़ रुपये की तुलना में लगभग 5.2 फीसदी कम है. वहीं, नेट प्रॉफिट 5,209 करोड़ रुपये से घटकर 5,170 करोड़ रुपये पर आ गया. जो कि 0.7 फीसदी की गिरावट है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.