बिहार की महिलाएं भी कर रही शेयर बाजार में निवेश, डीमैट अकाउंट की संख्या में आई तेजी
शेयर बाजार में निवेशकों की संख्या में काफी ज्यादा बढ़ोतरी आई है. फरवरी के महीने में 11.3 लाख नए निवेशक जुड़े थे जिसेक बाद कुल संख्या बढ़कर 11.2 करोड़ हो गई. इन आंकड़ों में बिहार की महिलाओं का भी बड़ा योगदान है. राज्य में महिला निवेशकों की संख्या काफी तेजी से बढ़ी है.

सुजीत कुमार, पटना: भारतीय शेयर बाजार में निवेशकों की भागीदारी काफी तेजी से बढ़ रही है. कुछ दिन पहले NSE की एक रिपोर्ट आई थी जिसमें बढ़ते निवेशकों की जानकारी भी थी. रिपोर्ट के मुताबिक, केवल फरवरी में 11.3 लाख नए निवेशकों ने बाजार में अपनी भागीदारी बढ़ाई है. जिसके बाद कुल निवेशकों का आंकड़ा 11.2 करोड़ हो गया है. इसी कड़ी में बिहार की महिलाओं ने भी काफी योगदान दिया है. बिहार की महिलाओं में निवेश और शेयर बाजार को लेकर उत्सुकता काफी बढ़ी है. बिहार की महिलाएं शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड में निवेश कर रही हैं. मिनिस्ट्री ऑफ स्टैटिस्टिक्स और प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन की ओर से जारी जारी आंकड़े इस बात की गवाही भी देते हैं. खास बात यह है कि राज्य में डीमैट अकाउंट को खोलने की रफ्तार भी काफी बढ़ी है
8 गुना की आई तेजी
मिनिस्ट्री की एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले तीन साल यानि 31 मार्च 2021 से 30 नवंबर 2024 के बीच में बिहार की महिलाओं में डीमैट अकाउंट खोलने की रफ्तार करीब आठ गुना बढ़ी है. हालांकि इसमें पुरूषों की संख्या में भी करीब सात गुना का रफ्तार देखने को मिला है. राजधानी के साथ गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, आरा और दरभंगा की महिलाओं की संख्या अधिक है. साथ ही इनमें 25 से 35 साल की कामकाजी महिलाओं की संख्या ज्यादा है.
कब और कितनी बढ़ी भागीदारी?
आंकड़ों के अनुसार 31 मार्च 21 तक डीमैट अकाउंट खोलने वालों में 7,69,743 पुरुष तथा 1,07,946 महिलाएं थी. वहीं 31 मार्च 22 तक यह संख्या बढ़ गयी. इनमें 19,74,498 पुरूष तथा 2,85,588 महिलाएं शामिल है. एक साल बाद यानी 31 मार्च 23 तक 28,84,781 पुरुष तथा 4,18,443 महिलाएं हो गई. पिछले साल तक यानी 31 मार्च 24 तक 44,41,685 पुरुष तथा 6,58,752 महिलाएं शामिल हो गई थी. जबकि 31 नवंबर 24 तक 57,36,538 पुरुष तथा 8,95,530 महिलाओं की संख्या दर्ज की गई.
इन आंकड़ों के मुताबिक 31 मार्च 2021 से 31 मार्च 2022 तक महिलाओं की संख्या में 164.58 फीसदी की वृद्धि हुई. वहीं 31 मार्च 22 से 31 मार्च 23 तक तकरीबन 46.5 फीसदी और 31 मार्च 2023 से 31 मार्च 2024 तक 57.4 3 फीसदी तथा 31 मार्च 2024 से 30 नवंबर 2024 तक 35.94 फीसदी महिलाओं के आंकड़ों में वृद्धि हुई है जिन्होंने अपना डिमैट अकाउंट खुलवाया है.
Latest Stories

कौन है Gensol Engineering का मालिक, जिस पर चला सेबी का डंडा; धराशायी हो गए शेयर

Gensol Engineering Stock Split पर सेबी ने लगाई रोक, प्रमोटर्स को शेयर बाजार से किया बैन

Closing Bell: बुल्स ने दिखाया दम! टैरिफ नुकसान से उबरा भारत का बाजार; मार्केट कैप 412 लाख करोड़ पार
