इस कंपनी के पीछे पड़े हैं मुकेश अंबानी, बड़ी इतनी कि बन जाए 15 रिलायंस

NVIDIA और रिलायंस इंडस्ट्रीज दोनों ही अपनी-अपनी इंडस्ट्री में मजबूत उपस्थिति रखते हैं, लेकिन मार्केट कैप में काफी अंतर है. आइए आपको इन कंपनियों के मार्केट कैप के अंतर को बताते हैं.

Nvidia और Reliance Industries का मार्केट कैप की तुलनात्मक अध्यन. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

रिलायंस इडस्ट्रीज मार्केट कैप के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी कंपनी है. इसके शेयरों में गिरावट मात्र से निफ्टी थर्रा जाता है. रिलायंस के शेयरों का चढ़ना और गिरना भारतीय बाजार में तेजी और गिरावट को निश्चित करती है. वहीं Nvidia का स्थिति भी ऐसी ही है. आइए आज आपको इन दोनो दिग्गजों के मार्केट कैप के बारे में जानते हैं.

NVIDIA का मार्केट कैप

अक्टूबर 2024 तक Nvidia और रिलायंस इंडस्ट्रीज दोनों ही अपनी-अपनी इंडस्ट्री में मजबूत उपस्थिति रखते हैं, लेकिन मार्केट कैप में काफी अंतर है. Nvidia का मार्केट कैप लगभग 3.44 ट्रिलियन डॉलर है, जो इसे वैश्विक स्तर पर शीर्ष टेक कंपनियों में शामिल करता है. इसके ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट्स (GPUs) और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक में नेतृत्व ने इसे तेजी से विकास किया है, जिसमें AI की मांग का विशेष योगदान है. इन सब के साथ Nvidia 4 ट्रिलियन डॉलर के मार्केट कैप की दौड़ में एप्पल और माइक्रोसॉफ्ट के साथ रेस में शामिल है.

Reliance Industries का मार्केट कैप

भारत की प्रमुख कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप लगभग 17.96 trillion ( INR) अरब डॉलर है. रिलायंस एक विभिन्न प्रकार के उत्पादों का निर्माण करने वाली कंपनी है, जो तेल और गैस, टेलीकॉम, और खुदरा क्षेत्रों में मजबूत उपस्थिति रखती है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों की चाल का भारतीय बाजार के चाल पर खासा प्रभाव देखने को मिलता है.

हालांकि, Nvidia का मूल्यांकन रिलायंस से कई गुना अधिक है, जिसका कारण उच्च तकनीकी विकास और AI क्षेत्र में इसकी प्रगति है.

NVIDIA और Reliance Industries की तुलना

इस तुलना से यह स्पष्ट होता है कि Nvidia के AI तकनीक ने इसे ग्लोबल मार्केट में ऊंचाई पर पहुंचा दिया है. यह एप्पल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियों के समकक्ष है. जो सबसे बड़ी उपलब्धि है. रिलायंस की मजबूती उसकी विविधता और भारतीय बाजार पर प्रभुत्व में है. दोनों कंपनियां अपने क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं. लेकिन Nvidia, Reliance Industries पर काफी भारी नजर आता है. मार्केट कैप में Nvidia का प्रभुत्व साफ-साफ दिखता है. जो रिलायंस इडस्ट्रीज से कई गुना ज्यादा है. उम्मीद की जा रही है कि Nvidia जल्द ही 4 ट्रिलियन डॉलर के पास पहुंच सकती है. जो इसकी सबसे बड़ी कामयाबी होगी.

Reliance ने थामा Nvidia का हाथ

3.4 ट्रिलियन डॉलर की दिग्गज टेक कंपनी ने एक बयान में कहा कि जामनगर में रिलायंस की आगामी गीगाफैक्ट्री एनवीडिया के प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल ऐसे एप्लीकेशन को बनाने के लिए करेगी जिससे 3डी डाटा को मैनेज, वर्चुअल कोलैबोरेशन को इनेबल करने के लिए किया जा सकेगा.