ओबेरॉय से लेकर DLF तक, रियल्टी के ये शेयर आज बने रॉकेट… लगाई लंबी छलांग

महिंद्रा लाइफस्पेस, फीनिक्स मिल्स, डीएलएफ, ब्रिगेड एंटरप्राइजेज, गोदरेज प्रॉपर्टीज और शोभा सहित अन्य रियल्टी शेयरों में भी 1-3 फीसदी की तेजी आई. इन रियल एस्टेट शेयरों में बढ़त ने निफ्टी रियल्टी इंडेक्स को भी करीब 3 फीसदी ऊपर चढ़ा दिया.

रियल एस्टेट कंपनियों के शेयरों में तेजी. Image Credit: Getty image

Realty Stocks Today: गिरते शेयर बाजार के बीच सोमवार, 16 दिसंबर को रियल एस्टेट कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही. निवेशकों ने 2025 में मजबूत हाउसिंग डिमांड की उम्मीद जताई. यह नए लॉन्च, रेट कटौती और अनुकूल डेमोग्राफी के रुझानों से प्रेरित है. ओबेरॉय रियल्टी, प्रेस्टीज एस्टेट्स, मैक्रोटेक डेवलपर्स जैसी कंपनियों के शेयरों में 3-5 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है. महिंद्रा लाइफस्पेस, फीनिक्स मिल्स, डीएलएफ, ब्रिगेड एंटरप्राइजेज, गोदरेज प्रॉपर्टीज और शोभा सहित अन्य रियल्टी शेयरों में भी 1-3 फीसदी की तेजी आई. इन रियल एस्टेट शेयरों में बढ़त ने निफ्टी रियल्टी इंडेक्स को भी करीब 3 फीसदी ऊपर चढ़ा दिया, जो आज के कारोबार में टॉप परफॉर्म करने वाला सेक्टर बन गया.

रियल एस्टेट सेक्टर पर ब्रोकेरज पॉजिटिव

हाल ही में कई ब्रोकरेज ने रियल एस्टेट सेक्टर पर पॉजिटिव व्यूज दिए हैं, जिससे निवेशकों के सेंटीमेंट को बल मिल है. ब्रोकरेज फर्म यूबीएस को उम्मीद है कि यह सेक्टर अपनी ग्रोथ की रफ्तार को बनाए रखेगा. यूबीएस का मानना ​​है कि अनुकूल डेमोग्रॉफी रुझान, जिनमें बढ़ता शहरीकरण, हाई डिस्पोजेबल इनकम, सिंगल फैमली स्ट्रक्चर में बदलाव, आने वाले समय में रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी की डिमांड को बनाए रखेंगे.

यह भी पढ़ें: मार्केट की सबसे बड़ी कंपनी के शेयर का बुरा हाल, 5 दिन में आ गई इतनी गिरावट, मार्च में क्या दिखेगी तेजी?

ओबेरॉय रियल्टी

ओबेरॉय रियल्टी के शेयर में आज लगभग 7 फीसदी से अधिक की तेजी आई है. इस स्टॉक ने 2,281.80 रुपये का इंट्राडे हाई हिट किया. स्टॉक दोपहर 2 बजे के आसपास 6.72 फीसदी की तेजी के साथ 2,260.10 रुपये पर कारोबार कर रहा था.

प्रेस्टीज एस्टेट्स

प्रेस्टीज एस्टेट्स के शेयर में आज 4 फीसदी से अधिक की तेजी नजर आई. इस स्टॉक ने 1,837.40 रुपये के इंट्राडे हाई लेवल को हिट किया. दोपहर के कारोबार में यह शेयर 4.12 फीसदी की तेजी के साथ 1,826.95 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.

मैक्रोटेक डेवलपर्स

मैक्रोटेक डेवलपर्स के शेयर भी आज के कारोबार में 4 फीसदी के करीब उछला. दोपहर के दौरान ये स्टॉक 3.42 फीसदी की तेजी के साथ 1,466.50 रुपये पर कारोबार कर रहा था. स्टॉक ने 1,484.50 रुपये का इंट्राडे हाई लेवल हिट किया.

डीएलफ

डीएलफ के शेयर आज लगभग तीन फीसदी की तेजी के साथ कारोबार करते नजर आए. स्टॉक ने 896.60 रुपये का इंट्राडे हाई लेवल हिट किया. दोपहर के समय स्टॉक 2.75 फीसदी की तेजी के साथ 894.80 रुपये पर ट्रेड करते हुए नजर आए.

गोदरेज प्रॉपर्टीज

गोदरेज प्रॉपर्टीज के शेयरों में आज के कारोबार में 3 फीसदी के आसपास की तेजी देखने को मिली. स्टॉक ने आज के कारोबार में 3,002.95 रुपये पर इंट्राडे हाई हिट किया. दोपहर के कारोबार के दौरान स्टॉक 1.95 फीसदी की तेजी के साथ 2,983.90 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे.