हर शेयर पर ₹6 का डिविडेंड देगी ONGC, जाने रिकॉर्ड डेट और कैसे रहे नतीजे
ONGC ने सोमवार को बीएसई फाइलिंग में बताया कि कंपनी वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 5 रुपये फेस वैल्यू वाले सभी इक्विटी शेयरों पर 6 रुपये की दर से यानी 120 फीसदी का पहला अंतरिम डिविडेंड देगी.
ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन यानी ONGC ने डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी के कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 17 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. एक साल पहले यह 10,238 करोड़ रुपये था, जो अब बढ़कर 11,984 करोड़ रुपये हो गया है. इस दौरान ऑपरेशंस से रेवेन्यू में पिछले साल की तुलना में 4 फीसदी की गिरावट आई है. साथ ही, कंपनी ने सितंबर में नेचुरल गैस का प्रोडक्शन बढ़ाया है, जिसमें पिछले साल सितंबर की तुलना में 0.3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान
कंपनी ने सोमवार को बीएसई फाइलिंग में बताया कि वह वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 5 रुपये फेस वैल्यू वाले सभी इक्विटी शेयरों पर 6 रुपये की दर से यानी 120 फीसदी का पहला अंतरिम डिविडेंड का फैसला लिया है . साथ ही, कंपनी ने कहा कि पहले अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 20 नवंबर 2024 तय की गई है.
यह भी पढ़ें: दो साल में ये सेक्टर देगा 10 लाख लोगों को नौकरी, आज से ही शुरू कर दें तैयारी
दूसरी तिमाही का लेखाजोखा
ONGC का मुख्य कारोबार तेल रिफाइनिंग है और इस सेगमेंट में कंपनी ने जुलाई से सितंबर की तिमाही में 9.2 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इस बढ़त के बाद यह 1,37,127.09 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 1,25,568.88 करोड़ रुपये था. ONGC का लाभ कच्चे तेल के उत्पादन में बढ़ोतरी के कारण हुआ है.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में जारी किए गए फाइनेंशियल रिजल्ट के अनुसार, कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 की सितंबर तिमाही में 4.576 मिलियन मीट्रिक टन (MMT) कच्चे तेल का उत्पादन किया, जिसमें 0.7 फीसदी की वृद्धि हुई है. इस दौरान कंपनी के नेचुरल गैस उत्पादन में कमी आई है. कंपनी का EBITDA मार्जिन 48.1 फीसदी से बढ़कर 50.3 फीसदी हो गया है. वहीं, दूसरी तिमाही में रेवेन्यू 33,881 करोड़ रुपये रहा.