OLA इलेक्ट्रिक का एक और बड़ा ऐलान, 5 गुना बढ़ाएगी नेटवर्क, शेयर उछले

ओला इलेक्ट्रिक ने दिसंबर में ही अपना नेटवर्क 5 गुना बढ़ाने का ऐलान किया है. ओला के फाउंडर भाविश अग्रवाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी दी. कंपनी के इस कदम के बाद ओला इलेक्ट्रिक के शेयर में 6.73% की बढ़ोतरी हुई और उसका शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 93.29 रुपये तक पहुंच गया.

OLA इलेक्ट्रिक Image Credit: TV9 Bharatvarsh

OLA इलेक्ट्रिक का एक और बड़ा ऐलान, 5 गुना बढ़ाएगी नेटवर्क, शेयर उछले इलेक्ट्रिक ने एक और बड़ा ऐलान कर दिया है. कंपनी तेजी से अपने नेटवर्क विस्तार की योजना बना रही है. कंपनी का प्लान कितना एग्रेसिव है, इसे इसी तरह समझा जा सकता है, वह दिसंबर के महीने में ही 5 गुना नेटवर्क बढ़ाने की तैयारी में है. कंपनी के प्लान को साझा करते हुए ओला के फाउंडर भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर कहा है कि कंपनी अपने स्टोर की संख्या में तेजी से इजाफा करेगी. अग्रवाल के अनुसार 20 दिसंबर 2024 तक अपने स्टोर की संख्या 800 से बढ़ाकर 4000 कर देगी. भाविश अग्रवाल ने कहा कि यह कदम भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों को ज्यादा सुलभ बनाने में मदद करेगा और यह इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के क्षेत्र में एक बड़ा बदलाव होगा. इस ऐलान के बाद सोमवार (2 दिसंबर) को ओला इलेक्ट्रिक के शेयर में 6.73% की बढ़ोतरी पर बंद हुए और उनका शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 93.29 रुपये तक पहुंच गया.

क्या है प्लान ?

कंपनी नेटवर्क विस्तार के जरिए देश के बड़े शहरों के साथ-साथ छोटे शहरों पर फोकस करेगी. इन स्टोर में ग्राहकों इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदने के साथ-साथ सभी जरूरी सुविधाएं मिलेंगी.ओला का यह विस्तार भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को आम लोगों तक पहुंचाने में मदद करेगा . ओला इलेक्ट्रिक के डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर मॉडल और नेटवर्क पार्टनर प्रोग्राम से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि टियर-1 और टियर-2 शहरों के साथ-साथ देश के दूसरे हिस्सों में भी इलेक्ट्रिक वाहनों का चलन बढ़े.

OLA बड़ा रहा अपना नेटवर्क

ओला ने ग्रामीण इलाकों में भी इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए हाइपरसर्विस शुरू की है. इसके तहत कंपनी ने एक नेटवर्क पार्टनर प्रोग्राम लॉन्च किया है, जिसमें 2025 तक 10,000 पार्टनर जोड़ने का लक्ष्य है. इसके साथ ही, 1 लाख मैकेनिकों को ईवी सर्विस ट्रेनिंग देने का भी प्लान है.