ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में दिख रही तेजी, एक्सपर्ट से जानें आगे की रणनीति
ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में बीते दो दिन से तेजी देखी जा रही है. लेकिन यह तेजी कबतक दिख सकती है आइए इसे एक्सपर्ट के हवाले से जानते हैं.
ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में बीते दो दिन से तेजी देखी जा रही है. बीते दिनों में लगातार गिरावट के बाद इसमें तेजी नजर आ रही है. ओला के शेयर आज लगभग 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार करते नजर आ रहा है. शेयर फिलहाल 121.65 रुपये पर कारोबार कर रहा है. लेकिन अब निवेशकों के मन में यह बड़ा सवाल है कि क्या यह तेजी जारी रह सकती है? आगे क्या करें? आइए इसे आपको एक्सपर्ट के हवाले से बताते हैं.
क्या है इस पर एक्सपर्ट की राय?
मनी9 से बात करते हुए शरद मिश्रा ने बताया कि ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है. उन्होनें आगे बताया कि 103 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 139 रुपये लक्ष्य के लिए होल्ड करना चाहिए. आने वाले समय में 139 का लेवल देखने को मिल सकता है.
इसी के साथ Goldman sachs ने भी इसके शेयर पर : BUY’ रेटिंग देते हुए 160 का टार्गेट दिया है. इसके अलावा ब्रोकरेज को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 24-30 के दौरान सालाना 40 प्रतिशत से अधिक की राजस्व वृद्धि होगी और वित्त वर्ष 30 तक ओला इलेक्ट्रिक 11.9 प्रतिशत एबिटा मार्जिन और 27 प्रतिशत आरओआईसी हासिल कर लेगी.
इसके अलावा BofA ने भी खरीदारी का रेटिंग देते हुए 145 का लक्ष्य दिया है. उन्होंने कहा कि ओला की तकनीक और लागत में बढ़त, उसे सफल होने का अधिकार देती है. बैटरी निर्माण के मामले में, भले ही बहुत से लोग इसके बारे में नकारात्मक हों, लेकिन इसे एक अच्छा मौका माना जा रहा है. और सोमवार से इसमें तेजी देखने को मिल सकती है.
एक महीने में ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में दिखी 14 फीसदी से ज्यादा की गिरावट
ओला इलेक्ट्रिक के शेयर सुस्त लिस्टिंग के बाद इसमें जबरदस्त तेजी देखी गई. 76 रुपये की लिस्टिंग के बाद इसने 157.40 का हाई बनाया जिसके बाद इसमें बिकवाली देखी गई और इसने 104 रुपये का बॉटम बनाया. जिसके बाद इसके शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. अभी यह शेयर 18 सितंबर 2024, दोपहर के 11 बजकर 48 मिनट पर) पर 3 फीसदी तेजी के साथ 123 रुपये के स्तर पर कारोबार करता देखा गया. आपको बता दें कि शेयर पिछले एक महीने में 14 फीसदी से ज्यादा का निगेटिव रिटर्न दिया है.