इस अपडेट के बाद ओला इलेक्ट्रिक फिर निवेशकों के रडार पर, एक हफ्ते में 20 फीसदी चढ़ा शेयर
ओला इलेक्ट्रिक का यह विवाद सुलझने के बाद निवेशकों का रुख इस स्टॉक की ओर बढ़ा है. कुल मिलाकर कहें तो एनसीएलटी विवाद खत्म होने और भुगतान का निपटारा हो जाने के बाद ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में उछाल देखने को मिला है. जो इसके फंसे निवेशकों के लिए पॉजिटिव साइन है.
Ola Electric Mobility Stock Price: मंगलवार को ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में 4 फीसदी की तेजी देखी गई. यह उछाल तब आया, जब कंपनी ने बताया कि रोसमर्टा ग्रुप ने नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) में दायर अपनी याचिकाएं वापस लेने के दस्तावेज जमा कर दिए हैं. दोनों कंपनियों के बीच सभी बकाया मुद्दों का समाधान आपसी सहमति से कर लिया गया है, जिसके बाद निवेशकों ने इसकी तरफ अपना रुख मोड़ा. कारोबार के दौरान इसमें 36 मिलियन से ज्यादा का वॉल्यूम देखी गई.
क्या था पूरा मामला?
दरअसल, बीते हफ्ते ओला इलेक्ट्रिक की सहायक कंपनी ओला इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ रोसमर्टा डिजिटल सर्विसेज लिमिटेड ने NCLT बेंगलुरु में याचिका दायर की थी. इस याचिका में कंपनी पर बकाया भुगतान न करने का आरोप लगाते हुए कॉरपोरेट इनसॉल्वेंसी रेजोल्यूशन प्रोसेस (CIRP) शुरू करने की मांग की गई थी.
हालांकि, अब दोनों पक्षों के बीच 26.75 करोड़ रुपये के बकाया भुगतान का निपटारा हो चुका है. रोसमर्टा ग्रुप ने मंगलवार को घोषणा की कि ओला इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड ने उसकी सभी बकाया राशि चुका दी है, जिसके बाद एनसीएलटी में दायर याचिका को वापस लेने का अनुरोध किया गया है. इस समझौते के साथ अब ओला इलेक्ट्रिक और रोसमर्टा ग्रुप के बीच कोई कानूनी विवाद बाकी नहीं है और आगे उनके व्यावसायिक संबंध सेटलमेंट एग्रीमेंट के तहत तय होंगे.
ओला इलेक्ट्रिक ने क्या कहा?
कंपनी ने इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया दी और ऑफिशियल बयान में कहा कि ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी पूरी तरह से स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, ओला इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड और रोसमर्टा ग्रुप के बीच सभी बकाया मुद्दों को सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझा लिया है. इस समझौते के तहत रोसमर्टा ग्रुप ने एनसीएलटी में दायर याचिका वापस लेने का अनुरोध किया है. मामला अब पूरी तरह से हल हो चुका है.
Ola Electric के शेयरों का हाल
इस खबर के बाद ओला के शेयरों पर पॉजिटिव असर देखा गया. ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में मंगलवार को 4 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई. कंपनी का शेयर 58 रुपये के इंट्रा-डे हाई तक पहुंच गया, जबकि इंट्राडे लो 55.53 रहा. हालांकि जब बाजार में दबाव बढ़ा तो इसके शेयरों में भी गिरावट देखी गई. बीते एक हफ्ते में इसमें 20 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गई है. एक साल के रेंज में इसने 46.37 रुपये का लो और 157.40 रुपये का हाई बनाया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.