सिर्फ दो दिन में 1 अरब डॉलर बढ़ा OLA का मार्केट कैप, शेयरों ने लगाई है जोरदार छलांग

अगस्त में अपनी शुरुआत के बाद शेयरों पर हाल ही में आए दबाव और ग्राहकों की बढ़ती शिकायतों के बावजूद, ओला की आक्रामक विस्तार योजनाओं ने एनालिस्ट को आशावादी बना दिया है.

ओला इलेक्ट्रिक का मार्केट कैप बढ़ा. Image Credit: Tv9 Bharatvarsh

ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के शेयरों में हाल के दिनों में बंपर तेजी देखने को मिली है. डिलीवरी कर्मचारियों के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश करने के बाद ओला इलेक्ट्रिक का मार्केट कैप सिर्फ दो दिन में 1 अरब डॉलर बढ़ा है. भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक-स्कूटर बनाने वाली कंपनी के शेयरों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. कंपनी ने कहा कि ओला गिग की कीमत 39,999 है, जिसे छोटी डिलीवरी ट्रिप्स के लिए डिजाइन किया गया है. यह क्विक ई-कॉर्मस के स्टॉफ की जरूरतों को पूरा करेगा.

दबाव से उछला स्टॉक

अगस्त में अपनी शुरुआत के बाद शेयरों पर हाल ही में आए दबाव और ग्राहकों की बढ़ती शिकायतों के बावजूद, ओला की आक्रामक विस्तार योजनाओं ने एनालिस्ट को आशावादी बना दिया है. गोल्डमैन सैक्स और एचएसबीसी ने ओला इलेक्ट्रिक पर ‘बाय’ रेटिंग दी है. हालांकि शेयर अभी भी अपने हाई प्राइस से 35 फीसदी नीचे बना हुआ है.

ओला इलेक्ट्रिक का प्लान

ओला का लक्ष्य ग्लोबल लेवल पर विस्तार करते हुए भारत के ईवी मार्केट में अपनी हस्सेदारी को मजबूत करना है. कंपनी की प्लानिंग अगले दो साल में 20 नए प्रोडक्ट लॉन्च करने की है. कंपनी का जनरेशन 3 प्लेटफॉर्म जनवरी 2025 तक चालू हो जाएगा. इससे रॉ मैटेरियल की लागत में 20 फीसदी तक की कमी आने का अनुमान है. इससे कॉस्ट-एफिशिएंट प्रोडक्शन संभव होगा. ओला अपने डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को भी बढ़ा रही है.

कंपनी के स्वामित्व वाले स्टोर्स को मार्च 2025 तक 782 से बढ़ाकर 2,000 कर रही है और नेटवर्क पार्टनर प्रोग्राम के जरिए 2025 तक सर्विस पॉइंट्स को 10,000 से ज्यादा तक बढ़ा रही है. इन-हाउस लिथियम-आयन सेल का ट्रायल उत्पादन पहले ही शुरू हो चुका है, जिसे वित्त वर्ष 26 में कमर्शियल रूप से लागू करने की योजना है. इससे सप्लायर पर निर्भरता कम होगी और मार्जिन में सुधार होगा. सब्सिडी में कमी आने के बावजूद लॉन्ग टर्म मार्जिन 30 फीसदी से अधिक होने की उम्मीद है.

शेयरों में आई है तेजी

पिछले एक सप्ताह में ओला के शेयरो में 37.11 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. हालांकि, शुक्रवार यानी आज ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. ओला के शेयर 0.90 फीसदी की गिरावट के साथ 92.15 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं.