52 Week Low पर पहुंच गया ओला का शेयर, अब क्‍या रखें स्‍ट्रैटजी?

इलेक्‍ट्र‍िक टू-व्‍हीलर बनाने वाली कंपनी Ola Electric के मानो बुरे द‍िन चल रहे हैं. एक तरफ कंपनी का घाटा बढ़ता जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ इलेक्‍ट्र‍िक स्‍कूटर्स की सेल भी ग‍िरी है. कंपनी का शेयर भी आज 52 वीक लो टच कर गया है और अपने 52 वीक हाई से करीब 66% ग‍िर चुका है. तो अगर आपके पास भी Ola Electric के शेयर हैं तो Money9 की ये वीड‍ियो लास्‍ट तक जरूर देखें-