रॉकेट की स्पीड से भागा ये शेयर, 51 से 1,652 रुपये पहुंचा, निवेशकों की हुई चांदी

आज जिस स्टॉक के बारे में आपको बताएंगे उसने अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है. इस शेयर ने महज 5 साल में 700 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है. आइए आपको इस स्टॉक का नाम बताते हैं. इस स्टॉक का नाम ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक लिमिटेड है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.

Olectra Greentech के शेयरोंं ने अपने निवेशकों के जमकर मुनाफा दिया है. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

मल्टीबैगर स्टॉक की तो एक लंबी श्रंखला है. लेकिन आज जिस स्टॉक की बात करेंगे उसने कुछ ही वर्षो में ही बंपर मुनाफा दिया है. इस शेयर ने महज 5 साल में 700 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है. आइए आपको इस स्टॉक का नाम बताते हैं. इस स्टॉक का नाम ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक लिमिटेड है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.

Olectra Greentech Ltd : 1 लाख को 31 लाख बनाया

ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक लिमिटेड के शेयर फिलहाल ( खबर लिखने वक्त तक ) NSE पर 1,652.45 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. इसने 5 साल के टाइमफ्रेम में 779 फीसदी का तगड़ा मुनाफा दिया है. वहीं एक साल में 43 फीसदी की मुनाफा अपने निवेशकों को दिया है. अगर इसके 52 वीक रेंज की बात करें तो इसने 1,128.05 रुपये का लो और 2,221 .95 रुपये का हाई लगाया था. 18 मार्च 2020 को इस शेयर को 51 रुपये के आस-पास कारोबार करते देखा गया था. जिसके बाद से इस शेयर में जबरदस्त मूवमेंट देखने को मिल रहा है.

कंपनी का फंडामेंटल ?

अगर कंपनी के फंडामेंटल पर गौर करें तो कंपनी का मार्केट कैप ( आज का तारीख तक ) 13,533 करोड़ रुपये है. इसका रिटर्न ऑन इक्विटी 11.43 फीसदी है. वहीं इसका पीई रेशियो 120.52 है. जबकि इसका इंडस्ट्री पीई 22.20 है. अगर कंपनी पर कर्ज देखें तो बहुत कम है. शेयर अपने बुक वैल्यू के 13 गुना भाव पर कारोबार कर रहे हैं. इन सब के अलावा विदेशी निवेशकों ने इसमें रुचि दिखाते हुए 5.64 फीसदी की हिस्सेदारी अपने पास बनाए हुए हैं.

क्या कहता है Olectra Greentech का चार्ट?

शेयर फिलहाल अपने 200 मूविंग एवरेज के ऊपर कारोबार कर रहा है. वहीं 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन मूविंग एवरेज के ऊपर कारोबार कर रहा है. शेयर में बीते कुछ दिनों से गिरावट देखी गई थी. लेकिन लगातार गिरावट के बाद इसने अपने 200 दिन के मूविंग एवरेज के ऊपर सपोर्ट लिया. जो कि इसके लिए एक अच्छा साइंन है. शेयर में हेड एंड शोल्डर पैटर्न नजर आता है. जो कि किसी भी शेयर के लिए अच्छा रिकवरी माना जाता है. अगर शेयर के मजबूत सपोर्ट देखें तो इसमें 1,605 रुपये का मजबूत सपोर्ट नजर आता है. शेयर में 1,668 के भाव के बाद तेजी देखने को मिल सकती है.

क्या करती है कंपनी?

ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक लिमिटेड की स्थापना 2000 में हुई थी. कंपनी मुख्य रूप से कंपोजिट पॉलीमर इंसुलेटर और इलेक्ट्रिकल बसों के निर्माण से जुड़ी है.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.