ONGC के निवेशकों की बल्ले बल्ले, जेफरीज ने किया बड़ा दावा; एक साल में 50 फीसदी बढ़ेगी

जेफरीज ने ONGC को बाय की सलाह दी है. इसके साथ ही इसका टारगेट प्राइस 375 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इसका मतलब है कि मौजूदा कीमत से इसमें 52 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है. जेफरीज का कहना है कि गैस और कच्चे तेल की कीमतों में सुधार की वजह से ओएनजीसी के शेयर अच्छा रिटर्न दे सकते हैं.

ONGC Image Credit: TV9 Bharatvarsh

ONGC to jump 50% in 1 Year: जेफरीज ने ओएनजीसी (ONGC) को लेकर बड़ी बात कही है. जेफरीज ने लेकर इसे लेकर पॉजिटिव रिव्यू दिया है. फर्म ने बाय की सलाह दी है. इसके साथ ही इसका टारगेट प्राइस 375 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इसका मतलब है कि मौजूदा कीमत से इसमें 52 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है. जेफरीज का कहना है कि गैस और कच्चे तेल की कीमतों में सुधार की वजह से ओएनजीसी के शेयर अच्छा रिटर्न दे सकते हैं. इससे साल 2025 से साल 2027 तक कंपनी की प्रति शेयर आय (EPS) में 14 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी हो सकती है.

प्रोडक्शन में होगा इजाफा

ONGC को उम्मीद है कि साल 2026 से 2030 तक उसका प्रोडक्शन 10-12 फीसदी की दर से बढ़ेगा. जेफरीज ने कहा कि बीपी (BP) ने रुमैला तेल क्षेत्र में 40 फीसदी प्रोडक्शन बढ़ाया था. इससे ओएनजीसी को भरोसा है कि वह भी ऐसा कर सकती है. ONGC साल 2026 से साल 2028 तक हर साल 5-6 फीसदी प्रोडक्शन बढ़ाने की योजना बना रही है. यह केजी बेसिन से कच्चे तेल और गैस प्रोडक्शन बढ़ने की वजह से होगा.

यह साल 2025 के मध्य से शुरू होगा. बीपी को तकनीकी सहायता के लिए चुना गया है. बीपी का अनुमान है कि वह ओएनजीसी की अपेक्षा से 44 फीसदी ज्यादा तेल और 90 फीसदी ज्यादा गैस निकाल सकता है. अगर यह कामयाब रहा तो साल 2027 से हर साल तेल में 5 फीसदी और गैस में 8 फीसदी की बढ़ोतरी होगी. जेफरीज का कहना है कि इससे साल 2027-2030 तक ओएनजीसी का प्रोडक्शन 10 फीसदी से ज्यादा बढ़ सकता है.

मुनाफा में होगा इजाफा

मुंबई हाई की जमीन इराक के रुमैला तेल क्षेत्र से मिलती-जुलती है. बीपी ने वहां 8 साल में प्रोडक्शन 40 फीसदी बढ़ाया था. जेफरीज का मानना है कि अगर मुंबई हाई में भी ऐसा हुआ तो ONGC का प्रोडक्शन और बढ़ेगा. ONGC को लगता है कि साल 2026 में उसकी 20 फीसदी गैस नई कीमत 8.5 डॉलर प्रति बैरल पर बिकेगी. साल 2030 तक यह 100 फीसदी हो जाएगी. इससे उसका मुनाफा बढ़ेगा.

यह भी पढ़ें: आर्थिक दुनिया में कहां खड़ा है भारत? WITT में दिग्गजों ने बताई विश्व स्तर पर देश की भूमिका

नहीं लगेगा विंडफॉल टैक्स

जेफरीज का कहना है कि 100 डॉलर प्रति बैरल से कम कीमत पर विंडफॉल टैक्स नहीं लगेगा. इससे ONGC को स्थिरता मिलेगी और विदेशी कंपनियां भी इसमें रुचि लेंगी. साथ ही अयाना सोलर खरीद से कंपनी को फायदा होगा. कुल मिलाकर जेफरीज को ONGC से बड़ी उम्मीदें हैं.