
शेयर मार्केट में टिप्स देना पड़ेगा भारी! SEBI का फाइनेंस इंफ़्लुएंसर्स पर एक्शन
अगर आप भी शेयर मार्केट में टिप्स देते हैं या फॉलो करते हैं, तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है! अब SEBI ने इस पर शिकंजा कस दिया है और नए नियम लागू कर दिए हैं. जानिए इन नियमों का पूरा असर और क्या आपको भी सतर्क हो जाना चाहिए?
फाइनेंशियल इनफ्लुएंसर्स को लेकर के सीएफए इंस्टिट्यूट की तरफ से एक रिपोर्ट जारी की गई है और उसमें कई सारी बातें बताई गई हैं, जिसका असर आप जैसे यूजर्स पर और आप जैसी ऑडियंस पर भी पड़ सकता है. तो इस वीडियो में हम यही सब जानने की कोशिश करेंगे कि क्या कुछ फाइनेंशियल इनफ्लुएंसर्स को लेकर के सीएफए इंस्टिट्यूट ने क्या कुछ जानकारी दी है और क्या कुछ सामने निकल के आया है.
इस रिपोर्ट में सबसे पहले बताया गया कि मार्केट में 2 फीसदी से भी कम फाइनेंशियल इनफ्लुएंसर्स ऐसे हैं जो रजिस्टर्ड हैं. फाइनेंशियल इनफ्लुएंसर्स आपको रील्स और वीडियो में नजर आते होंगे.
More Videos

Dhirendra Kumar Exclusive : SIP पर जान लो सबसे तगड़ी स्ट्रैटेजी!

RIL, NTPC, SBI, BEL, LIC, Powergrid, Tata Steel, Vedl, Manappuram, Muthoot, UPL, SRF, AartiInd पर क्या करें?

अगले हफ्ते इन तीन मुद्दों पर तय होगी बाजार की चाल
