Capacite Infraprojects का ऑर्डर बुक उसके मार्केट कैप से तिगुना, स्टॉक ने दिया 360 फीसदी का रिटर्न

Capacite Infraprojects एक स्ट्रांग ऑर्डर बुक, भरोसेमंद क्लाइंट्स और बेहतर फाइनेंशियल ग्रोथ वाली कंपनी है. इसकी ऑर्डर बुक इसके मार्केट कैप से काफी ज्यादा है. बीते एक साल में कंपनी के शेयरों ने 22 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, 5 साल में 360 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

Capacite Infraprojects Ltd Image Credit: Capacite Infraprojects Ltd website

Capacite Infraprojects Ltd: आज, आपको एक ऐसी कंपनी के बारे में बताने वाले हैं जो EPC (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन) कंपनी है. यह ऊंची इमारतों, हाउसिंग, अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर और अन्य प्रोजेक्ट्स में टर्नकी सॉल्यूशंस देती है. इस कंपनी का नाम है Capacite Infraprojects Ltd और इसकी खास बात ये है कि इसका ऑर्डर बुक इसकी मार्केट वैल्यू से 3.4 गुना यानी करीब 330 फीसदी ज्यादा है. पिछले 5 साल में इस कंपनी के शेयरों ने 360 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

Capacite Infraprojects Ltd के शेयरों का हाल

Capacite Infraprojects का मौजूदा मार्केट कैपिटलाइजेशन 3,053.36 करोड़ रुपये है. इसका शेयर प्राइस 11 अप्रैल को बाजार बंद होने के बाद 360.90 रुपये था, जो पिछले दिन की तुलना में करीब 2 फीसदी की बढ़त थी. पिछले एक महीने में शेयर ने 8.42 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं लंबी अवधि, बीते एक साल में 22.15 फीसदी और पिछले 5 साल में 360 फीसदी का रिटर्न दिया है. एक साल के रेंज में इसने 251.20 रुपये का लो और 465 रुपये का हाई बनाया है.

सोर्स-TradingView

कंपनी का परिचय

Capacite Infraprojects एक EPC कंपनी है, जो बिल्डिंग और फैक्ट्री कंस्ट्रक्शन में स्पेशलिटी रखती है. इसने कई रेजिडेंशियल, कमर्शियल, हॉस्पिटैलिटी, हेल्थकेयर और एजुकेशन से जुड़े प्रोजेक्ट्स पूरे किए हैं.

ऑर्डर बुक की स्थिति

भरोसेमंद क्लाइंट बेस

Capacite के क्लाइंट्स की लिस्ट काफी दमदार है.

Q3 FY24-25 में कंपनी का प्रदर्शन

रेवेन्यू में 23 फीसदी की बढ़ोतरी हुई – 481 करोड़ रुपये से बढ़कर 590 करोड़ रुपये.

नेट प्रॉफिट में 73 फीसदी की जबरदस्त छलांग – 30 करोड़ रुपये से बढ़कर 52 करोड़ रुपये.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.