इस शेयर ने निवेशकों को किया मालामाल, एक हफ्ते में दिया 32 फीसदी का जबरदस्त मुनाफा
बाजार में जोरदार वौलेटिलिटी देखने को मिल रही है. लेकिन इससे इतर Oriana Power Ltd के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने के मिल रही है. आइए आपको इस शेयर के बारे में विस्तार से बताते हैं.
एक ऐसा शेयर जिसपर मार्केट के वौलेटिलिटी का कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा है. शेयर लगातार तेजी दिखा रहा है. बीते काराोबारी दिन भी इस शेयर में 10 फीसदी का अपर सर्किट लगता दिखा था . इस शेयर ने बीते एक हफ्ते में 32 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. जिसके बाद इसके निवेशक फूले नहीं समा रहे हैं. आइए आपको इस शेयर का नाम बताते हैं. इस शेयर का नाम Oriana Power Ltd है. आइए इस शेयर के बारे में विस्तार से बात करते हैं.
Oriana Power Ltd : एक हफ्ते में 32 फीसदी चढ़ा शेयर
Oriana Power के शेयर बीते एक हफ्ते में 32 फीसदी से ज्यादा चढ़ता नजर आया है. शेयर फिलहाल 2,491 रुपये के भाव पर कारोबार करता नजर आ रहा है. बीते कारोबारी दिन शेयर ने 10 फीसदी का अपर सर्किट लगाया था. इस शेयर ने बीते एक साल में 637 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है. वहीं इसने 5 साल में 700 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा अपने निवेशकों को दिया है. अगर इस शेयर के 52 वीक रेंज की बात करें तो इसने 305 रुपये का लो और 2,984 रुपये का हाई बनाया था.
कंपनी का फंडामेंटल
अगर कंपनी का फंडामेंटल देखें तो कंपनी का मार्केट कैप ( खबर लिखने वक्त तक ) 4,360 करोड़ रुपये है. इसका पीई रेशियो 80.22 है. हालांकि इसका इंडस्ट्री पीई 75.88 है. इसका बुक वैल्यू 76.21 है. इसका अर्थ है कि शेयर अपने बुक वैल्यू के 29 गुना भाव पर कारोबार कर रहे हैं. इसके साथ ही कंपनी पर कर्ज भी ठीक-ठाक नजर आता है. वहीं इसका ROE 37.18 फीसदी है. जो शानदार है.
क्या करती है कंपनी?
ओरियाना पावर लिमिटेड दो मुख्य व्यवसायिक क्षेत्रों से जुड़ी है: सौर ऊर्जा परियोजनाओं के ईपीसी और संचालन प्रदान करना और बीओओटी (निर्माण, स्वामित्व, संचालन, हस्तांतरण) आधार पर सौर ऊर्जा समाधान प्रदान करना है.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.