पदम कॉटन ने किया 1 पर एक बोनस शेयर का ऐलान, स्टॉक में 413 फीसदी का उछाल
इस व्यवस्था के तहत, शेयरधारकों को उनके पास मौजूद प्रत्येक मौजूदा इक्विटी शेयर के लिए ₹10 का एक इक्विटी शेयर मिलेगा, जो शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है. कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया कि उसने पहले अनजाने में शुरुआती खुलासे में बोनस शेयरों की संख्या 38,37,000 बताई थी, जिसे बाद में एक फॉलो-अप फाइलिंग में सही किया गया.
पदम कॉटन यार्न लिमिटेड ने बुधवार अपने शेयरधारकों के लिए बोनस शेयरों का ऐलान किया है. खास बात यह है कि कंपनी ने कपड़ा एक रेगुलेटरी फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है. कंपनी के निदेशक मंडल ने 27 नवंबर को आयोजित अपनी बैठक के दौरान 1:1 के अनुपात में ₹10 प्रत्येक फेस वैल्यू के साथ 38,73,000 बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी दी.
सीएनबीसी टीवी 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, इस व्यवस्था के तहत, शेयरधारकों को उनके पास मौजूद प्रत्येक मौजूदा इक्विटी शेयर के लिए ₹10 का एक इक्विटी शेयर मिलेगा, जो शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है. कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया कि उसने पहले अनजाने में शुरुआती खुलासे में बोनस शेयरों की संख्या 38,37,000 बताई थी, जिसे बाद में एक फॉलो-अप फाइलिंग में सही किया गया.
ये भी पढ़ें- दो दिनों तक गिरने के बाद फिर महंगा हुआ सोना, 5200 रुपये बढ़ा चांदी का रेट
यही रही डिटेल्स
- बोनस इश्यू अनुपात: 1:1 (प्रत्येक मौजूदा शेयर के लिए एक बोनस शेयर)
- फेस वैल्यू: ₹10 प्रति शेयर.
- बोनस शेयरों की संख्या: 38,73,000.
- 25 दिसंबर को ईजीएम में शेयरधारकों की मंजूरी
- बोनस इश्यू का उद्देश्य आम तौर पर शेयरधारकों को पुरस्कृत करना और बाजार में उनके शेयरों की तरलता बढ़ाना होता है.
- यह ध्यान देने योग्य है कि पदम कॉटन यार्न एन्हांस्ड सर्विलांस मेजर (ईएसएम) स्टेज 2 के अंतर्गत है और आवधिक कॉल नीलामी के माध्यम से सभी कारोबारी दिनों में इसका कारोबार होता है.
- स्मॉल-कैप में अस्थिरता को नियंत्रित करने के लिए, सेबी ने 5 जून, 2023 को ईएसएम की शुरुआत की थी, जो उन कंपनियों के लिए है जिनका मार्केट कैप ₹500 करोड़ से कम है.
- पदम कॉटन यार्न के शेयर की कीमत एनएसई पर 2 फीसदी बढ़कर ₹235.40 पर बंद हुई. इस साल अब तक, स्टॉक में 413 फीसदी से अधिक की वृद्धि हुई है, जबकि स्टॉक पर एक साल का रिटर्न 353 फीसदी से अधिक है. पिछले तीन वर्षों में इस पेनी स्टॉक ने 2600 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है.