पदम कॉटन ने किया 1 पर एक बोनस शेयर का ऐलान, स्टॉक में 413 फीसदी का उछाल

इस व्यवस्था के तहत, शेयरधारकों को उनके पास मौजूद प्रत्येक मौजूदा इक्विटी शेयर के लिए ₹10 का एक इक्विटी शेयर मिलेगा, जो शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है. कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया कि उसने पहले अनजाने में शुरुआती खुलासे में बोनस शेयरों की संख्या 38,37,000 बताई थी, जिसे बाद में एक फॉलो-अप फाइलिंग में सही किया गया.

इस कंपनी ने शेयरधारकों को दी खुशखबरी. (सांकेतिक फोटो) Image Credit: tv9

पदम कॉटन यार्न लिमिटेड ने बुधवार अपने शेयरधारकों के लिए बोनस शेयरों का ऐलान किया है. खास बात यह है कि कंपनी ने कपड़ा एक रेगुलेटरी फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है. कंपनी के निदेशक मंडल ने 27 नवंबर को आयोजित अपनी बैठक के दौरान 1:1 के अनुपात में ₹10 प्रत्येक फेस वैल्यू के साथ 38,73,000 बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी दी.

सीएनबीसी टीवी 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, इस व्यवस्था के तहत, शेयरधारकों को उनके पास मौजूद प्रत्येक मौजूदा इक्विटी शेयर के लिए ₹10 का एक इक्विटी शेयर मिलेगा, जो शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है. कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया कि उसने पहले अनजाने में शुरुआती खुलासे में बोनस शेयरों की संख्या 38,37,000 बताई थी, जिसे बाद में एक फॉलो-अप फाइलिंग में सही किया गया.

ये भी पढ़ें- दो दिनों तक गिरने के बाद फिर महंगा हुआ सोना, 5200 रुपये बढ़ा चांदी का रेट

यही रही डिटेल्स