ये कंपनी दे रही 150 रुपये का डिविडेंड, इस तारीख को कर लें याद, इनरवियर इंडस्ट्री में बड़ा नाम!
आज आपको एक ऐसे कंपनी के बारे में बताने वाले हैं जिसने तीसरे अंतरिम शानदार डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी भारत में JOCKEY और Speedo ब्रांड के एक्सक्लूसिव लाइसेंसधारक हैं. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
![ये कंपनी दे रही 150 रुपये का डिविडेंड, इस तारीख को कर लें याद, इनरवियर इंडस्ट्री में बड़ा नाम! ये कंपनी दे रही 150 रुपये का डिविडेंड, इस तारीख को कर लें याद, इनरवियर इंडस्ट्री में बड़ा नाम!](https://images.money9live.com/wp-content/uploads/2025/02/Page-Industries-share-price-declared-Interim-Dividend-2024-25-of-Rs-150-per-equity-share.jpg?w=1280)
High dividend stocks: निवेशकों की अक्सर डिविडेंड पर होता है. ऐसे में भारत की जानी-मानी कपड़ा और इनरवियर निर्माता Page Industries ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए दमदार डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी ने बुधवार, 5 फरवरी 2025 को आयोजित अपने बोर्ड बैठक में इस फैसले को मंजूरी दी. कंपनी भारत में JOCKEY और Speedo ब्रांड के एक्सक्लूसिव लाइसेंसधारक हैं.आइए जानते हैं कि कंपनी ने कितने रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया है.
डिविडेंड की डिटेल
कंपनी ने 150 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का तीसरा अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है. बुधवार 5 फरवरी को कंपनी नेअपने बोर्ड बैठक में इस फैसले को मंजूरी दी है. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई सूचना में बताया कि इस अंतरिम डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट 13 फरवरी 2025 तय किया गया है और इसका भुगतान 7 मार्च 2025 तक किया जाएगा.
![](https://images.money9live.com/wp-content/uploads/2025/02/image-61.png)
Page Industries के Q3FY25 नतीजे
Page Industries ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही (Q3FY25) के शानदार नतीजे घोषित किए हैं. कंपनी का PAT 34 फीसदी बढ़कर 204.7 रुपये करोड़ हो गया है, जो कि एक महत्वपूर्ण बढ़ोतरी है.
कंपनी के रेवेन्यू में 7 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 1,313 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. वहीं, परिचालन लाभ (EBITDA) 33.6 फीसदी बढ़कर 302.5 करोड़ रुपये हो गया. इस दौरान कंपनी की बिक्री मात्रा 4.7 फीसदी बढ़कर 5.78 करोड़ पीस हो गई.
इसे भी पढ़ें- RVNL के शेयरों में आएगी सरपट रैली! मिला 400 करोड़ का ऑर्डर, ब्रोकरेज बोला- इतना जाएगा शेयर का भाव
कंपनी के MD ने क्या कहा?
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर वी.एस. गणेश ने इस शानदार प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि लगातार बढ़ते रेवेन्यू और परिचालन खर्चों पर कड़े नियंत्रण की वजह से हमने मजबूत मुनाफा दर्ज किया है. हमारा ध्यान भविष्य की संभावनाओं पर है और ई-कॉमर्स तथा आधुनिक रिटेल सेक्टर हमारे ग्रोथ इंजन बने रहेंगे.
भारतीय कपड़ा उद्योग की स्थिति
कंपनी का मानना है कि फिलहाल उपभोक्ता धारणा कमजोर है, लेकिन लांग टर्म दृष्टि से भारतीय कपडा बाजार की ग्रोथ की संभावनाएं मजबूत बनी हुई हैं. आर्थिक विकास, शहरीकरण और बढ़ती आय के चलते लॉन्ग-टर्म ग्रोथ मजबूत रहने की उम्मीद है. Athleisure और Innerwear क्षेत्र प्रमुख ग्रोथ ड्राइवर बने रहेंगे. इसके अलावा ऑर्गनाइज़्ड रिटेल और ई-कॉमर्स के विस्तार से उद्योग को फायदा मिलेगा.
Page Industries के शेयरों का हाल
Page Industries के शेयरों में बुधवार को गिरावट देखने को मिली. कंपनी का स्टॉक लगभग 2.37 फीसदी गिरकर 45,795 रुपये पर बंद हुआ. हालांकि, पिछले एक साल में यह स्टॉक 23 फीसदी की बढ़त दर्ज कर चुका है. एक साल के रेंज में इसने 33,070 रुपये का लो और 49,850 रुपये का हाई बनाया है.
![](https://images.money9live.com/wp-content/uploads/2025/02/image-60-1024x504.png)
डिस्क्लेमर– Money9live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगा.
Latest Stories
![इन 4 शेयरों में आएगी रैली या होगी बिकवाली, खत्म हो रहा लॉक-इन पीरियड; Niva Bupa, firstcry जैसे नाम शामिल इन 4 शेयरों में आएगी रैली या होगी बिकवाली, खत्म हो रहा लॉक-इन पीरियड; Niva Bupa, firstcry जैसे नाम शामिल](https://images.money9live.com/wp-content/uploads/2025/02/4-Stocks-Lock-in-Period-Expiry-in-February-2025-300x169.jpg)
इन 4 शेयरों में आएगी रैली या होगी बिकवाली, खत्म हो रहा लॉक-इन पीरियड; Niva Bupa, firstcry जैसे नाम शामिल
![Zomato और Jio Financial Services मार्च तक Nifty 50 में होंगे शामिल, ब्रोकरेज बोले आएंगे 8000 करोड़ रुपये Zomato और Jio Financial Services मार्च तक Nifty 50 में होंगे शामिल, ब्रोकरेज बोले आएंगे 8000 करोड़ रुपये](https://images.money9live.com/wp-content/uploads/2025/02/zomato-or-jio-financial-300x176.jpg)
Zomato और Jio Financial Services मार्च तक Nifty 50 में होंगे शामिल, ब्रोकरेज बोले आएंगे 8000 करोड़ रुपये
![10 टुकड़ों में बंटेगा RDB इंफ्रास्ट्रक्चर एंड पावर का शेयर, रिकॉर्ड डेट फाइनल 10 टुकड़ों में बंटेगा RDB इंफ्रास्ट्रक्चर एंड पावर का शेयर, रिकॉर्ड डेट फाइनल](https://images.money9live.com/wp-content/uploads/2024/11/PC-Jeweller-annouces-stock-split-300x169.png)
10 टुकड़ों में बंटेगा RDB इंफ्रास्ट्रक्चर एंड पावर का शेयर, रिकॉर्ड डेट फाइनल
![घाटे से फायदे में पहुंची रिलायंस पावर, शेयर ने भरी उड़ान, कर्ज में आई भारी कमी! घाटे से फायदे में पहुंची रिलायंस पावर, शेयर ने भरी उड़ान, कर्ज में आई भारी कमी!](https://images.money9live.com/wp-content/uploads/2025/02/Reliance-Power-share-price-rise-up-to-7-percent-after-q3-result-300x169.jpg)