
बाजार में हड़कंप, मिनटों में ₹19 लाख करोड़ स्वाहा!
US President Donald Trump Tariff का असर आज Indian Share Market पर देखने को मिल रहा है. शुरुआती कारोबार में Share Market में जबरदस्त गिरावट देखी जा रही है. Nifty50 और Sensex दोनों ही तेज गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. तो चलिए Money9 की इस वीडियो में आपको बताते हैं कि किस कंपनी को कितना नुकसान हुआ है ताकि अगर आपके पास भी इनके शेयर हैं तो आपको आगे की स्ट्रैटजी बनाने में मदद मिल सके.
भारतीय शेयर बाजार का सेंसेक्स 2227 अंक या 2.95% गिरा, जो 10 महीनों में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट थी. यह गिरावट अमेरिकी टैरिफ के चलते पनपी मंदी की आशंकओं के चलते आई.
बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स क्रमश 3.46 फीसदी और 4.13 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए. बीएसई-सूचीबद्ध फर्मों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन पिछले सत्र के 403 लाख करोड़ रुपये से घटकर 389 लाख करोड़ रुपये रह गया, जिससे निवेशकों को एक ही सत्र में 14 लाख करोड़ रुपये का घाटा हुआ.
More Videos

Gensol Engineering Share | Ashneer Grover | Gensol घोटाले के तार अशनीर ग्रोवर तक कैसे पहुंचा?

अगले हफ्ते बाजार बनाएगा नया Record, निफ्टी करेगा कमाल?

Gensol जैसी कंपनियों के फर्जीवाड़े से कैसे बचें विजय केडिया ने दी सीख, इन्वेस्टर्स को बताए ये 10 रेड फ्लैग्स!
