इस स्‍टॉक ने लिस्टिंग से अब तक दिया 8,830 फीसदी का रिटर्न, अजय देवगन के पास भी हैं शेयर

फिल्म बनाने वाली कंपनी, Panorama Studio International Limited ने अपने निवेशकों को 8000 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है. कंपनी में बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की भी हिस्सेदारी है. जानें कंपनी के शेयरों ने समय के साथ कैसा किया है परफॉर्म.

इस कंपनी ने दिया बंपर रिटर्न Image Credit: @Tv9

शेयर बाजार में ऐसे कई स्टॉक्स हैं जिन्होंने कम समय में दमदार रिटर्न दिया है. उन्हीं कंपनियों में से एक है Panorama Studios International. कंपनी के शेयर 19 नवंबर को 223.25 रुपये के भाव पर बंद हुए थे. मंगलवार, 19 नवंबर को इसमें 2 फीसदी से अधिक की गिरावट देखी गई थी. इसमें बॉलीवुड के एक्टर अजय देवगन की भी हिस्सेदारी है. Panorama Studio International में अजय देवगन के पास 1.46 फीसदी की हिस्सेदारी है. इस कंपनी के शेयर लिस्‍ट होने से अब तक 8,830 फीसदी से अधिक का रिटर्न दे चुके हैं.

कंपनी का कैसा रहा रिटर्न?

Panorama Studio International ने अपने निवेशकों को 1 महीने में -2.67 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले 1 साल के दौरान इस काउंटर ने 336.04 फीसदी का रिटर्न दिया है. 5 साल में कंपनी के शेयरों ने 3,495.01 फीसदी का मुनाफा दिया है. कंपनी के लिस्ट होने के बाद से यानी मार्च, 2019 से अब तक का रिटर्न देखें तो यह 8,830.00 फीसदी हो जाता है.

कैसे रहे सितंबर तिमाही नतीजे

Panorama Studio International ने कुछ समय पहले ही चालू वित्त वर्ष के अपने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. नतीजे के अनुसार, कंपनी का नेट मुनाफा 93.87 फीसदी से बढ़कर 6.01 करोड़ रुपये हो गया है.

क्या करती है कंपनी?

Panorama Studio International Limited मीडिया इंटरटेनमेंट और कंटेंट के बनाने और वितरण में शामिल है. ये बॉलीवुड फिल्मों की निर्माता है. कंपनी का कारोबार, मनोरंजन, फिल्म डिस्ट्रिब्यूशन, मीडिया और फिल्म निर्माण में सक्रिय है. कंपनी का मार्केट कैप 1,532 करोड़ रुपये का है. 

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.