एक खबर आते ही Parag Milk Foods के शेयरों ने मचाया तहलका, 9.56 फीसदी की आई तेजी
पराग मिल्क फूड्स का यह फंडरेजिंग प्लान कर्ज कम करने और ग्रोथ को तेज करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. लॉन्ग-टर्म में इस शेयर ने जबरदस्त रिटर्न दिए हैं, लेकिन हाल के महीनों में इसमें उतार-चढ़ाव देखा गया है. आइए आपको इस शेयर के बारे में बताते हैं.
Parag Milk Foods Share Price: आज, बाजार में दबाव देखने को मिल रहा है. इसके विपरीत पराग मिल्क फूड्स के शेयरों जबरदस्त तेजी देखने को मिली, जब कंपनी ने 161 करोड़ रुपये जुटाने की घोषणा की. यह फंडिंग प्रेफरेंशियल इश्यू के जरिए कन्वर्टिबल वारंट्स जारी करके की जाएगी. इस खबर के बाद पराग मिल्क फूड्स के शेयर 9.56 फीसदी तक उछलकर 185 रुपये के भाव तक पहुंच गए. आइए आपको शेयर के बारे में विस्तार से बताते हैं.
फंडिंग का मकसद क्या है?
पराग मिल्क फूड्स ने इस फंडिंग का उपयोग कंपनी के लोन को कम करने और वर्किंग कैपिटल एवं कैपिटल एक्सपेंडीचर की जरूरतों को पूरा करने के लिए करने का फैसला किया है.
बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मंजूरी
3 अप्रैल 2025 को हुई बैठक में कंपनी के बोर्ड की बैठक हुई. जिसमें कंपनी ने 161 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी. इसके तहत कंपनी 90 लाख कन्वर्टिबल वारंट्स जारी करेगी. ये वारंट्स 179.10 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचे जाएंगे. प्रत्येक वारंट को बाद में 10 रुपये फेस वैल्यू वाले एक इक्विटी शेयर में बदला जा सकता है. इसके अलावा कंपनी ने अपने शेयरधारकों की मंजूरी के लिए 3 मई 2025 को एक EGM बुलाने का भी फैसला किया है. यह EGM वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी.
इसे भी पढ़ें- रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो वाले स्टॉक ने मचाया गदर, 19 फीसदी उछला शेयर, रखें रडार पर!
पराग मिल्क फूड्स के शेयरों का प्रदर्शन
3 अप्रैल को 12 बजकर 10 मिनट पर Parag Milk Foods के शेयर 181.30 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे.
पिछले एक हफ्ते में शेयर ने 18 फीसदी का रिटर्न दिया है.
बीते एक महीने में शेयर ने 25 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
पिछले एक साल में शेयर ने 16 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है.
हालांकि पिछले 5 साल में 179 फीसदी का रिटर्न दिया है.
एक साल के रेंज में शेयर ने 135.5 रुपये का लो और 236.70 रुपये का हाई बनाया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.