सरकार के एक फैसले से इस कंपनी के शेयरों में जबरदस्त उछाल, निवेशकों की हो रही मौज!

पारस डिफेंस ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है, जिससे कंपनी के शेयरों में तेजी देखी जा रही है. निवेशकों के लिए यह खबर खास साबित हो रही है. जानें क्या है वजह...

शेयरों ने पकड़ी रॉकेट की रफ्तार Image Credit: TV9 Bharatvarsh

पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज (Paras Defence and SpaCE Technologies Ltd.) के शेयर में मंगलवार को बढ़त देखी गई. कंपनी के शेयरों में 5.36 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई. शेयर बीएसई पर 1,118 रुपये के दिन के उच्चतम स्तर तक पहुंच गए. कंपनी के शेयर में यह बढ़त उस वक्त आई जब कंपनी ने एक नियामक फाइलिंग के जरिए जानकारी दी कि उसे उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय (GOI) द्वारा शस्त्र अधिनियम, 1959 के तहत लाइसेंस देने के फैसले पर मुहर लगा दी गई है.

पारस डिफेंस ने कहा कि यह लाइसेंस कंपनी को नौसेना तोप प्रणाली, वायु रक्षा तोप प्रणाली, हेलिकॉप्टर और लड़ाकू विमान जैसी वायु प्रणाली, बख्तरबंद लड़ाकू वाहन और तोप प्रणाली वाले वाहन बनाने की अनुमति देता है. कंपनी के पास विभिन्न कैलिबर के तोपों को बनाने की अनुमति होगी. कंपनी के कैलिबर लिस्ट में 20X102MM, 20X110MM, 20X128MM, 20X138MM, 20X139MM, 23X152MM,30X173MM, 30X165MM, 30X113MM, 35X228MM और 40X365MM शामिल है.

क्या करती है कंपनी?

पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज डिफेंस और स्पेस ऐप्लिकेशन को प्रोडक्ट और शॉल्यूसन्स मुहैया कराती है. यह कंपनी मुख्य रूप से ऑप्टिक्स और ऑप्ट्रोनिक सिस्टम और रक्षा इंजीनियरिंग के क्षेत्र में काम करती है. कंपनी को डिफेंस और स्पेस इंजीनियरिंग में 40 साल से अधिक का अनुभव है. इसके प्रोडक्ट रॉकेट और मिसाइल सिस्टम, स्पेस रिसर्च, नौसेना प्रणालियों और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध में इस्तेमाल किए जाते हैं.

कंपनी के पास 600 से ज्यादा कर्मचारियों वाली मैन्युफैक्चरिंग यूनिट है. पारस डिफेंस का तकनीकी विकास, अनुसंधान और गुणवत्ता उत्पादों को समय पर मुहैया कराने की कोशिश में रहता है.

शेयर बाजार में कंपनी की स्थिति

15 अक्टूबर, 2024 तक पारस डिफेंस का मार्केट कैप 4,383.55 करोड़ रुपये है. यह बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स का हिस्सा है. हालांकि, पिछले एक महीने में इसके शेयरों में 24.41 प्रतिशत की गिरावट आई है, लेकिन पिछले छह महीनों में कंपनी के शेयर 58.37 प्रतिशत चढ़े हैं. साल-दर-साल के आधार पर कंपनी के शेयरों ने 43.21 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.

कंपनी का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 1,592.75 रुपये और निम्नतम स्तर 608.75 रुपये रहा है.मंगलवार को दोपहर 2:58 बजे तक, पारस डिफेंस के शेयर 1.04 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1,079.05 रुपये पर कारोबार कर रहे थे.