3 साल में दिया 280% रिटर्न, अब 38 फीसदी की गिरावट पर; ब्रोकरेज फर्म ने कहा ‘खरीद लो’

Patel Engineering, जो पिछले 3 वर्षों में 280% रिटर्न दे चुका है, अब 38% गिरावट के बाद 48 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. क्या यह निवेश का सही मौका है या और गिरावट की संभावना है? जानिए विश्लेषकों की राय.

इस मल्टीबैगर स्टॉक पर क्या है एक्सपर्ट्स की राय Image Credit: ThinkNeo/Digital vision vector/ Getty images

देश की प्रमुख इन्फ्रास्ट्रक्चर और कंस्ट्रक्शन कंपनियों में से एक Patel Engineering पिछले 7 महीनों से गिरावट के दौर से गुजर रही है. फरवरी 2024 के 79 रुपये के पीक से अब तक स्टॉक 38.36 फीसदी गिर चुका है और 48.30 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा है. हालांकि, इस गिरावट के बावजूद इसने पिछले 2 वर्षों में 209 फीसदी और 3 वर्षों में 280 फीसदी का रिटर्न दिया है. ऐसे में ब्रोकरेज हाउस इस कंपनी पर अपना दांव लगाने में नहीं झिझक रहे हैं. इसके साथ ही फर्म कंपनी में निवेश की सलाह देते हुअ टारगेट प्राइस भी बता रहे है.

IDBI Capital का अनुमान: 54% की तेजी की संभावना

ब्रोकरेज फर्म IDBI Capital ने Patel Engineering को ‘Buy’ रेटिंग दी है. कंपनी ने इसके लिए 76 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है, जो मौजूदा स्तर से 54 फीसदी का संभावित रिटर्न दर्शाता है. ब्रोकरेज के मुताबिक, कंपनी के मजबूत ऑर्डर बुक, हाइड्रो सेगमेंट में संभावित इनफ्लो और भूगोल व सेक्टर में रणनीतिक डाइवर्सिफिकेशन इसके ग्रोथ को बढ़ावा देंगे.

फर्म ने क्यों लगाया दांव?

यह भी पढ़ें: 52-वीक लो पर मौजूद ये 5 दमदार शेयर, मार्केट एक्सपर्ट्स ने कहा- ‘होगी जबरदस्त वापसी’

क्या निवेश का सही समय है?

बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि Patel Engineering का स्टॉक मजबूत बुनियाद और भविष्य की विकास संभावनाओं के साथ निवेश के लिए आकर्षक विकल्प है. अगर आप गिरावट में संभावित मल्टीबैगर स्टॉक्स की तलाश में हैं तो यह आपके पोर्टफोलियो में जगह बना सकता है.

डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्‍मेदार नहीं होगी.