क्या Paytm और Zomato के शेयरों में आने वाली है बंपर तेजी? एक्सपर्ट ने कहा- खरीद लें होगा जोरदार मुनाफा!
दूसरी तिमाही के शानदार नतीजे के बाद पेटीएम और जोमैटो के शेयरों क्या तेजी आएगी या फिर ये और टूटेंगे? निवेशक इन स्टॉक्स को होल्ड करें ये बाय करें या फिर बेचकर निकल जाएं, आइए एक्सपर्ट से जान लेते हैं.

फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो और फिनटेक पेटीएम के दूसरी तिमाही के नतीजे शानदार रहे हैं. एक तरफ पेटीएम जहां घाटे से मुनाफे में आ गई, दूसरी तरफ जोमैटो ने पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले अपने प्रॉफिट को और बड़ा कर लिया. दोनों ही नए दौर की कंपनियां हैं और इनका जब आईपीओ आया था, तो निवेशकों ने हाथों-हाथ लिया था. हालांकि, पेटीएम की लिस्टिंग की कमजोर रही थी, लेकिन जोमैटो ने अपने मार्केट डेब्यू के दिन निवेशकों को बेहतरीन मुनाफा दिया था. बाद में इसके शेयर लिस्टिंग प्राइस से काफी नीचे आ गए थे.
दूसरी तिमाही के शानदार नतीजे के बाद पेटीएम और जोमैटो के शेयरों क्या तेजी आएगी या फिर ये और टूटेंगे? निवेशक इन स्टॉक्स को होल्ड करें ये बाय करें या फिर बेचकर निकल जाएं, आइए एक्सपर्ट से जान लेते हैं.
पेटीएम के शेयरों में आएगी तेजी
लक्ष्मीश्री इन्वेस्ट एंड सिक्योरिटीज के HoR अंशुल जैन ने बुधवार को पेटीएम के शेयरों पर 733 रुपये के लेवल पर खरीदने का सुझाव दिया था. उन्होंने कहा कि इस स्टॉक पर 799 रुपये का टार्गेट दो से तीन दिन में आ सकता है. मतलब यह कि इस शेयर में दो-तीन दिन के भीतर जोरदार उछाल देखने को मिल सकती है और ये स्टॉक 300 रुपये के करीब पहुंच सकता है.
पेटीएम के शेयरों में टार्गेट
अंशुल जैन ने कहा कि मंगलवार को पेटीएम का स्टॉक डीप-डाउन रेड कैंडल पर क्लोज हुआ था, बुधवार को लगभग उस लेवल के हाई पर ओपन हुआ था. इसे किकर पैटर्न कहते हैं, जब भी ये पैटर्न देखने को मिलता है स्टॉक में 15 से 20 फीसदी की तेजी देखने मिल जाती है. उन्होंने कहा कि यह स्टॉक 840 से 845 तक जा सकता है. फिलहाल हमने पेटीएम के स्टॉक पर 799 रुपये का टार्गेट दिया है.
पेटीएम के दूसरी तिमाही नतीजे
NPCI ने पेटीएम को यूपीआई के नए ग्राहक जोड़ने की मंजूरी दे दी है. दूसरी तिमाही में पेटीएम को ओवरऑल 930 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ. इसमें 1345 करोड़ रुपये की एकमुश्त इनकम शामिल है, कंपनी ने अपना मूवी टिकटिंग बिजनेस जोमैटो को बेच दिया था. बुधवार को पेटीएम के शेयर 7.54 फीसदी की तेजी के साथ 738.20 रुपये पर क्लोज हुए थे.
260-270 की रेंज है अहम
अंशुल जैन ने जोमैटो के शेयर पर भी अपनी राय दी. उन्होंने बुधवार को बताया कि इस स्टॉक में एक फेल लो बना है. 240 का स्विंग लो टेस्ट हुआ है और प्रोटेक्ट हुआ है. उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में मोमेंटम तब बनेगा स्टॉक में जब यह 260-270 की रेंज निकालेगा. 270 के बाद यह स्टॉक वापस से अपने हाई लेवल को टेस्ट करने जाएगा, तो 320-325 रुपये के लेवल तक जा सकता है.
जोमैटो टार्गेट प्राइस
हालांकि, उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में थोड़ा सा लेट स्टेज ब्रेकआउट है, इसलिए प्ले के करने में थोड़ा सी झिझक है. अगर कोई इस स्टॉक में दांव लगाना चाहता है, तो 370 रुपये के ऊपर ही लगाए. जोमैटो का स्टॉक 325 रुपये तक जा सकता है.
कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन
दूसरी तिमाही में जोमैटो की कमाई में जोरदार इजाफा हुआ है. कंपनी का मुनाफा पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के मुकाबले 389 फीसदी बढ़कर 36 करोड़ रुपये से 176 करोड़ रुपये हो गया है. बुधवार को जोमैटो के शेयर 2.98 फीसदी की तेजी के साथ 264.00 रुपये पर बंद हुए.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.
Latest Stories

लगातार 7 दिन की तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 137 अंक फिसला, फार्मा स्टॉक्स में तेजी

एक साल में 551 फीसदा का रिटर्न, अब कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, भाव 100 से कम

इस शेयर में मिलेगा 36 फीसदी का रिटर्न! कंपनी में स्ट्रॉंग ग्रोथ की उम्मीद, केमिकल सेक्टर से जुड़ा कारोबार
