Paytm Money को टेक्निकल वायलेशन मामले में राहत, 45.5 लाख रुपये में हुआ सेबी से समझौता, शेयर चढ़ा

Paytm Money को टेक्निकल वायलेशन मामले में सेबी से बड़ी राहत मिली है. इस मामले में पेटीएम मनी और सेबी के बीच 45.5 लाख रुपये में समझौता हो गया है. यह मामला सेबी के टेक्निकल ग्लिच फ्रेमवर्क से जुड़े नियमों के उल्लंघन से जुड़ा है. सेबी ने इस मामले को 25 नवंबर, 2022 के एक सर्कुलर जारी कर उठाया था.

पेटीएम के शेयर में आई तेजी Image Credit: @Tv9

One97 Communications की फिनटेक ब्रांच Paytm Money को बाजार नियामक सेबी ने बड़ी राहत दी है. टेक्निकल वायलेशन से जुड़े एक मामले में पेटीएम मनी का सेबी के साथ 45.5 लाख रुपये में समझौता हो गया है. यह मामला असल में सेबी के टेक्निकल ग्लिच फ्रेमवर्क से जुड़े नियमों के उल्लंघन से जुड़ा है. सेबी ने एक नोटिस जारी कर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पेटीएम मो इस मामले में अब बरी कर दिया गया है.

सेबी ने अपने नोटिस में बताया कि पिछले साल सितंबर में पेटीएम मनी की तरफ से इस संबंध में एक आवेदन दायर किया गया था. इस आवेदन पर गौर किए जाने के बाद यह समझौता किया गया है. पेटीएम मनी ने अपने आवेदन में कथित उल्लंघनों से जुड़े तथ्यों और निष्कर्षों को स्वीकार या अस्वीकार किए बिना मामले को हल करने की मांग की थी. सेबी की निर्णायक अधिकारी आशा शेट्टी ने गुरुवार को जारी नोटिस में इस समझौते की पुष्टि करते हुए कहा कि कंपनी के खिलाफ न्यायिक कार्यवाही का निपटान नियमों के मुताबिक किया गया है.

सेबी ने जांच में क्या पाया

सेबी ने अपने आदेश में बताया कि पेटीएम मनी की तरफ से टेक्निकल नॉर्म के कंप्लायंस से जुड़े मामले की एक जांच के बाद यह जांच की गई, जसमें क्रिटिकल ऐसेट्स के लिए समय पर अलर्ट जारी करने से जुड़ा एक मामला शामिल था. इस सिलसिले में 24 जुलाई, 2024 को सेबी की तरफ से पेटीएम को कारण बताओ नोटिस (SCN) जारी करते हुए आरोप लगाया गया था कि कंपनी अलर्ट जारी करने के लिए स्वीकृत 70 फीसदी की सीमा को बनाए रखने में विफल रही है. इसके साथ ही सेबी ने सेबी ने पेटीएम मनी के पास पीक लोड ऑब्जर्वेशन से जुड़े दस्तावेजी साक्ष्यों में कमी पाई, साथ ही सभी क्रिटिकल सिस्टम्स को लॉग एनालिटिक्स एप्लिकेशन से जोड़ने में विफलता को भी रेखांकित किया. इसके साथ ही अप्रैल से सितंबर 2023 की अवधि के दौरान लाइव डिजास्टर रिकवरी ड्रिल नहीं करने पर भी चिंता जताई थी.

शेयर ने भरी उड़ान

गुरुवार को पीटीएम के शेयर की प्राइस में 1.50 फीसदी का उछाल आया. शेयर 756.60 रुपये पर बंद हुआ. पिछले 5 दिन में इसमें करीब 5 फीसदी की गिरावट आई है. हालांकि, पिछले साल मई में 310 रुपये के स्तर से शेयर अब 144 फीसदी के करीब चढ़ चुका है, जो कि 52 वीक का निचला स्तर है. पिछले 6 महीने में इस स्टॉक में 40.42% का उछाल आया है.