Paytm के शेयर बुरी तरह टूटे, क्रिप्टोकरेंसी घोटाले में आया नाम; अब कंपनी ने दी सफाई

Patym Share Fall: फिनटेक दिग्गज पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस उन आठ पेमेंट गेटवे में शामिल है, जो ईडी की जांच के दायरे में हैं. बीएसई पर पेटीएम के शेयर 8.84 फीसदी गिरकर 773.90 रुपये पर आ गए.

पेटीएम के शेयरों में भारी गिरावट. Image Credit: Getty image

Patym Share Fall: फिनटेक कंपनी पेटीएम के शेयरों में आज भारी गिरावट आई है. शुक्रवार, 24 जनवरी को पेटीएम के शेयर 8 फीसदी टूट गए, क्योंकि एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी और सात अन्य पेमेंट गेटवे क्रिप्टोकरेंसी घोटाले में कथित संलिप्तता के मामले में ईडी की जांच के दायरे में आ गए हैं. बीएसई पर पेटीएम के शेयर 8.84 फीसदी गिरकर 773.90 रुपये पर आ गए.

जांच के दायरे में पेटीएम

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, फिनटेक दिग्गज पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस उन आठ पेमेंट गेटवे में शामिल है, जो ईडी की जांच के दायरे में हैं. ईडी ने पिछले दो वर्षों में उनके वर्चुअल खातों में लगभग 500 करोड़ रुपये फ्रीज कर दिए हैं.

यह कार्रवाई HPZ टोकन ऐप के जरिए 10 चीनी नागरिकों द्वारा रची गई क्रिप्टोकरेंसी घोटाले में उनकी कथित संलिप्तता के संबंध में की गई है. कथित तौर पर आरोपियों ने क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग में निवेश को बढ़ावा देकर 20 राज्यों के लोगों से 2,200 करोड़ से अधिक की रकम जुटाई है.

पेटीएम ने दी सफाई

हालांकि, पेटीएम ने स्‍टॉक एक्‍सचेंज को दी गई जानकारी में कहा है कि कंपनी को किसी क्रिप्टो घोटाले के संबंध में ईडी से कोई नोटिस नहीं मिला है. इसके अलावा, कंपनी की तरफ से कहा गया कि मामला सितंबर 2022 का है. जिन कंपनियों की ईडी जांच कर रही है, पेटीएम से उसका कोई लेनादेना नहीं है.

मनी ट्रेल की जांच

इनमें से कुछ धनराशि विदेश भेजी गई, जबकि लगभग 500 करोड़ रुपये इन पेमेंट गेटवे के वर्चुअल अकाउंट्स में जमा कर दिए गए. इससे पहले कि उन्हें बेनिफिशियरी को ट्रांसफर किया जा सके. अखबार की रिपोर्ट में कहा गया है कि ईडी मनी ट्रेल की जांच कर रहा है और यह आकलन कर रहा है कि क्या इन गेटवे ने संदिग्ध लेनदेन रिपोर्ट (STR) तैयार की और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) तथा वित्तीय खुफिया यूनिट (FIU) को सतर्क किया, जैसा कि वित्तीय संस्थानों के लिए अनिवार्य है.

यह भी पढ़ें: कौन हैं जयपुर के राहुल और मोहित यादव, जो एक झटके में कमाएंगे 1000 करोड़, वो काम जिससे बदल गई तकदीर

कैसी रही है शेयरों की चाल?

पेटीएम के शेयर की कीमत एक महीने में 16 फीसदी गिरी है, लेकिन तीन महीनों में 8 फीसदी से अधिक की तेजी आई है. पेटीएम के शेयरों ने छह महीनों में 81 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. पिछले एक साल में पेटीएम के शेयर की कीमत 10 फीसदी बढ़ी है और दो साल की अवधि में शेयर में 52 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हुई है.

सुबह 10:40 बजे, बीएसई पर पेटीएम के शेयर 2.28 फीसदी की गिरावट के साथ 829.60 रुपये पर कारोबार कर रहे थे.