पेटीएम के शेयरों में 5 फीसदी की जोरदार बढ़त, सेबी से रिसर्च लाइसेंस मिलने के बाद उछाल

आज, पेटीएम (One97 Communications) के शेयरों में तूफानी तेजी देखी गई है. इसके निवेशकों के लिए काफी टाइम बाद एक खुशी की खबर आई है. जिसका असर इसके शेयरों पर देखा गया है. आइए जानते हैं कि ऐसा क्या हुआ क्या पेटीएम के शेयर रॉकेट की रफ्तार पकड़ते दिखे हैं.

PAYTM Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Paytm share price: 18 मार्च के कारोबार में बाजार के साथ-साथ Paytm (One97 Communications) के शेयरों में जोरदार तेजी देखी गई. पेटीएम के शेयरों में 5.1 फीसदी तक की बढ़त दर्ज की गई. दोपहर के 3 बजकर 13 मिनट पर पेटीएम का शेयर 7.37 फीसदी चढ़कर 739.65 पर ट्रेड कर रहा था. शेयर अभी भी अपने एक साल के हाई से 30 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है.

SEBI से मिली मंजूरी से पेटीएम मनी को होगा फायदा

पेटीएम मनी को सेबी से रिसर्च एनालिस्ट का लाइसेंस मिलने के बाद अब यह निवेशकों को विस्तृत और विश्वसनीय निवेश संबंधी जानकारी प्रदान कर सकेगा. इससे पेटीएम मनी इन्वेस्टमेंट से जुड़ी रिसर्च सेवाएं, जैसे इन्वेस्टमेंट एनालिसिस, रिसर्च रिपोर्ट और डेटा-बेस्ड एनालिसिस मुहैया मकर सकेगा.

इसके अलावा कंपनी ने बताया कि जल्द ही पेटीएम मनी ऐप में यह नई सेवाएं जोड़ी जाएंगी. इसका मकसद निवेशकों को एक्सपर्ट रिसर्च और सलाह देकर उन्हें बेहतर निवेश निर्णय लेने में सहायता करना है.

शेयरों में बढ़त के बावजूद लंबी गिरावट का दौर

हालांकि, इस बढ़त से पहले पेटीएम के शेयरों में लगातार गिरावट देखी गई थी. 2025 में अब तक पेटीएम का शेयर 32.3 फीसदी तक टूट चुका था जबकि इसी दौरान बीएसई सेंसेक्स में सिर्फ 4 फीसदी की गिरावट आई थी. इसके अलावा, पेटीएम का शेयर अपने 52-वीक हाई 1,063 से अब तक 35.2 फीसदी गिर चुका था.

सोर्स- TradingView

पेटीएम की आगे की संभावनाएं

विश्लेषकों का मानना है कि पेटीएम भारत की सबसे बड़ी फिनटेक कंपनियों में से एक है, जो छोटे व्यापारियों के नेटवर्क पर आधारित है. कंपनी अपने व्यापारी नेटवर्क से पेमेंट डिवाइस सब्सक्रिप्शन और लोन डिस्बर्सल कमीशन के जरिये अच्छी कमाई कर रही है.

UPI नेटवर्क में पेटीएम की मजबूत पकड़

पेटीएम के पास सबसे बड़ा UPI मर्चेंट नेटवर्क है और इसका GMV (ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू) मार्केट शेयर 35 फीसदी के आसपास है. इसके अलावा, पेटीएम भारत में शीर्ष 5 पेमेंट गेटवे में शामिल है.

इसे भी पढ़ें- 5,300 पार जाएगा BSE के शेयरों का भाव! ब्रोकरेज ने जताया भरोसा, रखें रडार पर

ग्रोथ में हो सकता है इजाफा!

NPCI से मंजूरी मिलने के बाद अब पेटीएम नए UPI यूजर्स जोड़ सकता है, जिससे उसकी ग्रोथ में इजाफा होगा. इसके अलावा, कंपनी की वित्तीय स्थिति भी मजबूत है, जिससे यह अपने विभिन्न सेगमेंट्स में तेजी से विस्तार कर सकती है. कुल मिलाकर देखें तो, SEBI से पेटीएम मनी को रिसर्च लाइसेंस मिलने से निवेशकों का भरोसा बढ़ा है, और इसका असर पेटीएम के शेयरों पर साफ दिखा. आने वाले दिनों में, अगर कंपनी अपने नए रिसर्च और इन्वेस्टमेंट सर्विसेज को सफलतापूर्वक लागू करती है, तो यह शेयर बाजार में और मजबूती दर्ज कर सकती है.

डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्‍मेदार नहीं होगी.