अगले हफ्ते इन 5 शेयरों पर रहेगी निवेशकों की नजर, डिविडेंड से लेकर स्टॉक स्प्लिट तक का दिखेगा एक्शन
5 से ज्यादा कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे. इसमें अगले पांच दिनों में डिविडेंड भुगतान, बोनस इश्यू और स्टॉक स्प्लिट जैसी गतिविधियां होंगी. कई कंपनियां डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट की भी घोषणा करेंगी.
दलाल स्ट्रीट पर निवेशक आने वाले सप्ताह में सीनिक एक्सपोर्ट्स (इंडिया), अच्युत हेल्थकेयर, श्रद्धा एआई टेक्नोलॉजीज, क्वासर इंडिया, पीसी ज्वैलर और एक्सारो टाइल जैसी कंपनियों पर कड़ी नजर रखेंगे. 5 से ज्यादा कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे. इसमें अगले पांच दिनों में डिविडेंड भुगतान, बोनस इश्यू और स्टॉक स्प्लिट जैसी गतिविधियां होंगी. इनमें से कई कंपनियां डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट की भी घोषणा करेंगी.
सीनिक एक्सपोर्ट्स (इंडिया)
यह स्टॉक 13 दिसंबर, 2024 को एक्स डिविडेंट ट्रेड करेगा. कंपनी के बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 10 फीसदी (प्रति इक्विटी शेयर 1 रुपये) के इंटरिम डिविडेंड की सिफारिश की है. यह डिविडेंड आगामी वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी के अधिन है.
अच्युत हेल्थकेयर
कंपनी दो प्रमुख घोषणाओं के कारण चर्चा में रहेगी. पहला बोनस इश्यू और दूसरा स्टॉक स्प्लिट. कंपनी के एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, अच्युत हेल्थकेयर के शेयर 10 दिसंबर, 2024 को एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे, जिसके बाद 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक इक्विटी शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 इक्विटी शेयरों में सब-डिवाइड किया जाएगा. इसी तारीख को कंपनी के शेयर बोनस इश्यू के लिए 4:10 रेश्यो (1 रुपये के प्रत्येक दस मौजूदा फुली पेड इक्विटी शेयरों के लिए 1 रुपये के चार नए बोनस इक्विटी शेयर, जो सब डिविजन बाद रखे गए हैं) में एक्स-डेट हो जाएंगे. कंपनी ने दोनों कॉरपोरेट एक्शन के लिए 10 दिसंबर, 2024 को रिकॉर्ड डेट निर्धारित की है.
श्रद्धा एआई टेक्नोलॉजीज
कंपनी ने अपने इक्विटी शेयरों के स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की है. इसलिए स्टॉक 10 दिसंबर 2024 को एक्स-डेट पर ट्रेड करेगा. 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर (फुली पेड़ अप) को 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयरों में डिवाइड किया जाएगा. कंपनी ने स्प्लिट के लिए शेयरधारक पात्रता निर्धारित करने के लिए रिकॉर्ड डेट 10 दिसंबर 2024 तय की है.
एक्सारो टाइल्स
एक्सारो टाइल्स शेयर 13 दिसंबर 2024 को एक्स-डेट ट्रेड करेगा. इसके बाद 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर अपने मौजूदा 1 इक्विटी शेयर को 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले 10 इक्विटी शेयरों में विभाजित करने की घोषणा की गई है, जो पूरी तरह से पेड़ अप हैं. कंपनी ने इस कॉरपोरेट एक्शन के लिए कार्रवाई के लिए शुक्रवार, 13 दिसंबर 2024 को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया है.
क्वासर इंडिया
1.14 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के इश्यू प्राइस पर 1 रुपये प्रति शेयर के 42,82,00,000 फुली पेड अप इक्विटी शेयरों के राइट्स इश्यू की घोषणा के बाद, स्टॉक 11 दिसंबर, 2024 को एक्स-डेट पर ट्रेड होगा. पात्र शेयरधारक रिकॉर्ड डेट बुधवार 11 दिसंबर 2024 है, के अनुसार रखे गए प्रत्येक मौजूदा इक्विटी शेयर के लिए आठ नए राइट शेयर के हकदार होंगे.
पीसी ज्वेलर
पीसी ज्वेलर ने अपने शेयर का स्टॉक स्प्लिट 10:1 के रेश्यो में करने का ऐलान किया है. यानी मौजूदा एक शेयर को 10 शेयरों में बंटा जाएगा. कंपनी ने 16 दिसंबर 2024 को रिकॉर्ड डेट तय की है.
एक्स-डेट
एक्स-डेट वह तारीख है जिस तक कंपनी के शेयरों का खरीदार डिविडेंट या बोनस प्राप्त करने का हकदार होता है. यदि आप इस डेट के बाद शेयर खरीदते हैं, तो आप डिविडेंट या बोनस के लिए पात्र नहीं होंगे. एक्स-डेट कंपनी द्वारा निर्धारित की जाती है.