एक ऐलान से गोली की तरह भागा 1 रुपये से कम कीमत वाला ये छुटकू शेयर, लगा अपर सर्किट
स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड के एक ऐलान से 28 मार्च यानी शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में उछाल देखने को मिला, इतना ही नहीं इसमें अपर सर्किट तक लगा. ऐसे में इसमें दांव लगाने वालों की चांदी हो गई. तो किस वजह से शेयरों में आई तेजी जानें पूरी डिटेल.

Multibagger Penny Stock: स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड (SCML) के शेयरों में 28 मार्च यानी शुक्रवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली. शेयर की कीमत 0.51 रुपये से बढ़कर 0.53 रुपये हो गई. इसमें करीब 5% का उछाल देखने को मिला, जिससे ये अपर सर्किट तक पहुंच गए. शेयरों में आई इस तेजी की वजह कंपनी की ओर से की गई विस्तार की घोषणा है.
फाइनेंशियल सर्विस प्रोवाइडर स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड ने घोषणा की है वो दुबई में अपना विस्तार करेगी. कंपनी के मुताबिक वह दुबई इंटरनेशनल फाइनेंशियल सेंटर (DIFC) में अपनी पूरी तरह से मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी शुरू करेगी. इससे कंपनी मिडिल ईस्ट और अफ्रीकी क्षेत्र में अपनी मौजूदगी मजबूत करेगी. वहां ट्रेड फाइनेंस, इनवॉइस डिस्काउंटिंग और प्रोजेक्ट फाइनेंस जैसी सेवाएं देगी. ये नई सेवाएं SCML के बढ़ते कस्टमर बेस की जरूरतों को पूरा करेंगी, जो भारत में मिलने वाली क्षेत्रीय सेवाओं से अलग हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की मंजूरी मिलने का इंतजार है. ये सब्सिडियरी DIFC में भारत के नियमों का पालन करने वाली सब्सिडियरी और हेड ऑफिस के नेटवर्क को बढ़ाएगी.
कैसा रहा वित्तीय प्रदर्शन?
Q3FY25 में SCML की नेट सेल्स में पिछले क्वार्टर के मुकाबले 106% की शानदार बढ़ोतरी हुई. सेल्स 9.84 करोड़ रुपये से बढ़कर 20.28 करोड़ रुपये हो गई. हालांकि, इस क्वार्टर में कंपनी को 45.10 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ, जबकि पिछले क्वार्टर में ये 0.70 करोड़ रुपये था. दिसंबर 2024 तक नौ महीनों (9MFY25) की नेट सेल्स 38.16 करोड़ रुपये रही, लेकिन नेट लॉस 44.05 करोड़ रुपये रहा. FY24 में कंपनी की नेट सेल्स 27.39 करोड़ रुपये थी, और नेट लॉस 10.71 करोड़ रुपये रहा. पिछले पांच सालों में इसने 173% की शानदार CAGR प्रॉफिट ग्रोथ हासिल की.
यह भी पढ़ें: बड़ा ऑर्डर मिलते ही रॉकेट बने BEML के शेयर, दो दिन में 22% उछला, मोतीलाल ओसवाल का भी है दांव
कैसा रहा शेयरों का प्रदर्शन?
पिछले 52 हफ्तों में स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड के शेयरों को ऑल टाइम लो 0.49 रुपये और ऑल टाइम हाई लेवल 2.07 रुपये रहा है. इस स्टॉक ने तीन साल में 550% और पांच साल में 1200% का रिटर्न दिया है. दिसंबर 2024 तक इसमें प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 13.89% थी, जबकि पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 86.11% हिस्सा था. SCML एक NBFC के तौर पर RBI के साथ रजिस्टर्ड है और 1987 से फाइनेंशियल, लीगल और एडवाइजरी सर्विसेज दे रही है. कंपनी की एक सब्सिडियरी मर्चेंट बैंकिंग फर्म भी है, जो स्टैंडर्ड कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड के विस्तार में मदद करती है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

TCS, LIC समेत ये चार दिग्गज स्टॉक्स; PE रेशियो इतना कम कि अभी और बढ़ सकती है शेयर की कीमत!

Pi Coin में आ सकती है 127 फीसदी की तेजी, लेकिन अभी क्यों हो रहा क्रैश? जानें वजह

Gold Rate Today: सोने में तेजी जारी, 93260 पहुंची कीमत, इंटरेनशनल लेवल पर भी टूटा रिकॉर्ड
