अंबानी की कंपनी से नया ऑर्डर मिलते ही ये छुटकू स्‍टॉक बना रॉकेट, निवेशकों की हुई बल्‍ले-बल्‍ले

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) से 310 मिलियन रुपये का नया ऑर्डर मिलते ही गुजरात टूलरूम का शेयर उछल पड़ा. 15 अक्‍टूबर को इसमें अपर सर्किट लगा. शेयर की कीमत बढ़कर करीब 14 रुपये हो गई है.

roto pumps के शेयर उछले Image Credit: freepik

वैसे तो शेयर बाजार में तमाम छोटे-बड़े स्‍टॉक्‍स हैं, लेकिन निवेशकों को मालामाल कुछ ही शेयर कराते हैं. इंवेस्‍टर्स की कमाई कराने वाले आज एक ऐसे ही पेनी स्‍टॉक के बारे में आज हम बात करेंगे जिसका नाम है गुजरात टूलरूम. मंगलवार यानी 15 अक्‍टूबर को इस छुटकू शेयर में जबरदस्‍त तेजी देखने को मिली. इसकी वजह मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) से मिला एक बड़ा ऑर्डर है. जिसके चलते गुजरात टूलरूम के शेयर बीएसई पर 4.96% की उछाल के साथ अपर सर्किट पर पहुंच गया. जिससे इसके शेयर की कीमत बढ़कर 14 रूपये तक पहुंच गई.

गुजरात टूलरूम को रिलायंस इंडस्ट्रीज से 310 मिलियन रुपये का नया ऑर्डर मिला है, इसी के बाद से इस स्‍टॉक में तेजी देखने को मिली. कंपनी का मार्केट कैप 230.28 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी ने अपने सभी कर्ज चुका दिए हैं और पिछले 5 साल की अवधि के बाद कंपनी पहली बार कर्ज मुक्त हो गई है. गुजरात टूलरूम ने यह जानकारी एक एक्सचेंज फाइलिंग में दी. कंपनी ने कहा कि हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि कंपनी को अतिरिक्त निर्माण सामग्री की आपूर्ति के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड से नया ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर अगले दो महीनों के भीतर पूरा होने की उम्मीद है.

पहले भी आरआईएल से मिल चुका है ऑर्डर

गुजरात टूलरूम लिमिटेड को इससे पहले भी आरआईएल की ओर से ऑर्डर मिल चुका है. कंपनी ने 14 अक्टूबर 2024 को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड को निर्माण आपूर्ति के लिए 290 मिलियन रुपये का ऑर्डर पूरा किया था. एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि इस प्रोजेक्‍ट को अच्‍छे से और तय समय में पूरा करना हमारे बेहतर प्रदर्शन को दिखाता है.

कितना दिया रिटर्न?

गुजरात टूलरूम के शेयरों ने पिछले 1 सप्ताह में 25.81% के उछाल के साथ अपने शेयरधारकों को जबरदस्‍त रिटर्न दिया. पिछले 2 वर्षों में इसमें 373% की वृद्धि हुई. हालांकि, पिछले 1 साल में गुजरात टूलरूम का शेयर 26% फिसला. इस पेनी स्टॉक ने इस साल शानदार डिविडेंड भी बांटे थे. कंपनी ने 2024 में 1 रुपये प्रति शेयर लाभांश की घोषणा की थी.