एक हफ्ते में 26 फीसदी चढ़ा शेयर, भाव 2 रुपये से कम, जल्द हो सकता है स्टॉक स्प्लिट!
पिछले एक हफ्ते में इस शेयर ने शानदार रैली की है. अब इसको लेकर बड़ा अपडेट आ रहा है जिससे शेयर चर्चा में आ गया है. पिछले 2 दिन से शेयर में अपर सर्किट लगा है. ट्रेडिंग वॉल्यूम में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. हालांकि लंबी अवधि में इसने निवेशकों को निराश किया है.

Penny Stock: आज, आपको एक ऐसे पेनी स्टॉक के बारे में बताने वाले हैं जिसने बीते एक हफ्ते में 26 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. हालांकि लंबी अवधि में इसमें गिरावट रही है. इस पेनी स्टॉक का नाम Murae Organisor है. मंगलवार को यह शेयर 5 फीसदी की तेजी के साथ अपर सर्किट पर बंद हुआ था. दरअसल, कंपनी के बोर्ड ने शेयरों को स्प्लिट का फैसला लेने की बात कही है, जिसे 24 अप्रैल 2025 को होने वाली बोर्ड मीटिंग में अंतिम रूप दिया जाएगा. जिसके बाद ये तेजी देखने को मिली. आइए इसके बारे में जानते हैं.

पहले भी हो चुका स्टॉक स्प्लिट
यह पहली बार नहीं है जब मुराए ऑर्गनाइजर ने शेयर स्प्लिट किया हो. कंपनी ने 16 दिसंबर 2021 को भी अपने शेयर का फेस वैल्यू 10 रुपये से घटाकर 2 रुपये कर दिया था.
इसे भी पढ़ें- Ashish Kacholia ने इस शेयर में लगाया पैसा, रेलवे ‘कवच’ से जुड़ी है कंपनी, ऑर्डर बुक मजबूत!
शानदार रिजल्ट
कंपनी के हाल ही में जारी किए गए वित्तीय नतीजे भी बेहद शानदार रहे हैं. Q3 FY25 में कंपनी ने 281.04 करोड़ रुपये की कुल रेवेन्यू दर्ज की है, जो पिछले तिमाही के 58 करोड़ रुपये की तुलना में 384.3 फीसदी की बढ़त है. वहीं, कंपनी का नेट प्रॉफिट भी 0.90 करोड़ रुपये से बढ़कर 4.01 करोड़ रुपये हो गया है, जो कि 344.3 फीसदी की जोरदार उछाल है.
कंपनी का कामकाज
मुराए ऑर्गनाइजर एग्रीकल्चर, पशु आहार, खाद, रसायन जैसे सेक्टर्स में काम करती है.
Murae Organisor के शेयरों का हाल
22 अप्रैल को Murae Organisor के शेयर 1.44 रुपये के भाव पर बंद हुए थे. बीते एक हफ्ते में शेयर 26 फीसदी चढ़ चुका है. लंबी अवधि में देखें तो, पिछले एक साल में शेयर 7 फीसदी से फिसला है. वहीं, बीते 5 साल में इसमें 65 फीसदी की गिरावट देखी गई. ट्रेडिंग वॉल्यूम सामान्य से 1.09 गुना ज्यादा रहा. शेयर ने लगातार दो दिन 16 और 17 अप्रैल अपर सर्किट को टच किया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Cyient DLM के शेयरों में 12% का उछाल, Q4 के नतीजों के बाद खरीदने के लिए टूट पड़े निवेशक!

Suzlon Energy को NTPC Green से मिला मेगा ऑर्डर, शेयरों में हलचल, MOSL की राय 70 रुपये जाएगा भाव!

नतीजों के बाद रॉकेट बने AU Small Finance बैंक के शेयर, 6% तक उछला, एक्सपर्ट्स ने दिए ये टारगेट
