5 साल 1,700 फीसदी का रिटर्न, अब जुटाएगा फंड, भाव सिर्फ 88 पैसे

पेनी स्टॉक में शामिल Standard Capital Markets का शेयर 16 जनवरी को 5 फीसदी की तेजी के साथ 0.88 रुपये पर पहुंच गया. यह उछाल कंपनी द्वारा 56 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटाने की घोषणा के बाद देखने को मिला. आइए इसके बारे मे विस्तार से जानते हैं.

Standard Capital Markets Image Credit: freepik

बीते कारोबारी दिन, 16 जनवरी को एक पेनी स्टॉक्स में 5 फीसदी तक की तेजी देखी थी. इस स्टॉक की कीमत 1 रुपये से कम है. कुछ दिन पहले इसने स्टॉक स्प्लिट किया था जिसके बाद इसके शेयरों में बिकवाली देखी गई थी. अब इनसे फंड जुटाने का ऐलान किया है. जिसके बाद इसके शेयरों में तेजी देखी जा रही है. इस शेयर का नाम Standard Capital Markets है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

फंड जुटाने की जानकारी

कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 15 जनवरी 2025 को हुई बैठक में 1,00,000 रुपये के फेस वैल्यू वाले 5,600 सुरक्षित, बिना रेटिंग और अनलिस्टेड NCDs अलॉट करने को मंजूरी दी. यह फंडरेजिंग प्राइवेट प्लेसमेंट के माध्यम से की गई, जो कुल 56 करोड़ रुपये की है.

सोर्स- BSE

इससे पहले, दिसंबर 2024 में भी कंपनी ने 1,500 NCDs के जरिए 15 करोड़ रुपये जुटाए थे. लगातार फंडिंग से यह संकेत मिलता है कि कंपनी अपनी वित्तीय स्थिति मजबूत करने के लिए पॉजिटिव कदम उठा रही है, खासकर बाजार की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में.

दिसंबर में किया था स्टॉक स्प्लिट

दिसंबर 2023 में, कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर जारी किए, जिससे इसका शेयर मूल्य 1 रुपये से नीचे आ गया. हालांकि, इन उपायों के बावजूद कंपनी को हाल के महीनों में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा है.

इसे भी पढ़ें- F&O सेगमेंट में Angel One, Bandhan Bank समेत इन शेयरों में नहीं होगा कारोबार, NSE ने लगाया बैन

वित्तीय प्रदर्शन

सितंबर 2024 की तिमाही में कंपनी को 0.51 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ, जबकि पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 2.31 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था. हालांकि, इसी अवधि में कंपनी की बिक्री में 71.33 फीसदी की वृद्धि हुई जो 9.68 करोड़ हो गई, जो पिछले वर्ष 5.65 करोड़ रुपये थी.

कंपनी का कामकाज

कंपनी 1987 में स्थापित हुई थी. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के तहत एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) के रूप में पंजीकृत है, कई प्रकार की वित्तीय सेवाएं प्रदान करती है. इनमें सलाहकार सेवाएं, मध्यस्थता, कानूनी सहायता, ड्यू डिलिजेंस और कॉमर्शियल कॉन्ट्रैक्ट्स में मदद शामिल हैं.

Standard Capital Markets के शेयरों का प्रदर्शन

Standard Capital Markets के शेयर कल शुरुआती कारोबार में ही 5 फीसदी की तेजी के साथ 0.88 रुपये के भाव पर पहुंच गए. शेयर बीते एक महीने में 8 फीसदी से ज्यादा टूटा है. वहीं 1 साल में इसने 73 फीसदी से ज्यादा की निगेटिव रिटर्न दिया है. वहीं 5 साल में 1,700 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. एक साल की अवधि में इसने 0.81 रुपये का लो और 3.52 रुपये का हाई बनाया था.

डिसक्‍लेमर– Money9live आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्‍य लें.