कंपनी के एक ऐलान से बुलेट की स्‍पीड से भागा 1 रुपये से कम का ये छुटकू शेयर, लगा अपर सर्किट

standard capital के शेयरों में मंगलवार को जबरदस्‍त तेजी देखने को मिली, इसकी वजह कंपनी की ओर से की गई एक घोषणा, जिससे निवेशकों का भरोसा कंपनी पर बढ़ा है. तो कितना उछला ये स्‍टॉक, कितना हुआ मुनाफा देखें डिटेल.

standard capital share price jumps Image Credit: freepik

Penny Stock: स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स के शेयरों में 4 फरवरी यानी मंगलवार को जबरदस्‍त तेजी देखने को मिली. एक रुपये से कम का ये छुटकू शेयर गोली की रफ्तार से भागता नजर आया. इसमें 5 फीसदी तक उछल देखने को मिला, जिससे शेयरों की कीमत बढ़कर 0.90 रुपये पर पहुंच गई. इस उछाल से शेयर में अपर सर्किट भी लगा. स्‍टॉक में आई इस तेजी से निवेशकों की चांदी हो गई.

स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स के शेयरों में आए इस उछाल की वजह कंपनी की ओर से ₹27 करोड़ जुटाने की घोषणा है. कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि उसके निदेशक मंडल ने निजी प्लेसमेंट के आधार पर 2,700 अनरेटेड, नॉन लिस्‍टेड, सुरक्षित गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर यानी NCD के अलॉटमेंट को मंजूरी दी है. एनसीडी में हर एक की फेस वैल्‍यू ₹1,00,000 है. कंपनी का मानना है कि इससे कंपनी की वित्तीय स्थिति मजबूत होगी और इससे ऑपरेशनल गतिविधियों को सपोर्ट मिलेगा.

बोर्ड मीटिंग में लिया था ये फैसला

इससे पहले 20 जनवरी, 2025 को स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स के बोर्ड ने एक 4,400 अनरेटेड, अनलिस्टेड, सुरक्षित एनसीडी को मंजूरी दी थी, प्रत्येक एनसीडी का अंकित मूल्य ₹1,00,000 है, जिससे कुल ₹44 करोड़ का निवेश हुआ. इससे ठीक तीन दिन पहले, 17 जनवरी को, बोर्ड ने 4,500 समान एनसीडी जारी करने की अनुमति दी थी, जिनकी कुल कीमत ₹45 करोड़ है. ये निवेश निजी प्लेसमेंट के आधार पर किए गए.

6 फरवरी को नतीजों की होगी समीक्षा

6 फरवरी को, कंपनी का बोर्ड 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त तिमाही और नौ महीनों के वित्तीय परिणामों की समीक्षा करेगा. इससे निवेशकों को कंपनी की वित्तीय सेहत का अंदाजा लगाने में मदद मिलेगी.

कैसा रहा शेयरों का प्रदर्शन?

पिछले एक साल में स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स के शेयरों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. पिछले 12 महीनों में, शेयर की कीमत में लगभग 69% की गिरावट आई. हालांकि, फरवरी 2025 के पहले तीन कारोबारी दिनों में, शेयर में 6% की तेजी देखी गई. वर्तमान में, शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 74% नीचे है, लेकिन जनवरी 2025 के 52-सप्ताह के निचले स्तर से 11% ऊपर है.

यह भी पढ़ें: JSW Infra के प्रमोटर्स बेच रहें हिस्‍सेदारी, स्‍टॉक्‍स में दो दिन से हलचल, जानें निवेशक अब क्‍या करें

वित्तीय प्रदर्शन

सितंबर 2024 को समाप्त तिमाही में कंपनी ने ₹0.51 करोड़ का शुद्ध घाटा दर्ज किया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में ₹2.31 करोड़ का लाभ कमाया था. रेवेन्‍यू में 71.33% की वृद्धि देखी गई, जो ₹5.65 करोड़ से बढ़कर ₹9.68 करोड़ हो गया.

डिस्क्लेमर- Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.