इस कंपनी ने मिलाया केनरा बैंक से हाथ, गिरते मार्केट में भी शेयरों में आया उछाल

आज बाजार में भारी बिकवाली देखी जा रही है. इस बिकवाली में यह शेयर में बंपर खरीदारी देखी गई. शेयर बीते एक हफ्ते में 10 फीसदी से ज्यादा चढ़ता नजर आया. वहीं इस शेयर ने 1 महीने में 39 फीसदी का बंपर मुनाफा अपने निवेशकों को दिया है.

Vakrangee Ltd Image Credit: freepik

शेयर बाजार में गुरुवार को सेंसेक्स और निफ्टी 50 में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई. इस गिरावट के बावजूद Vakrangee Ltd का शेयरों में 7 फीसदी से अधिक की उछाल देखी गई. शेयर ने NSE पर 31.48 रुपये का इंट्राडे हाई बनाया. फिलहाल इसका भाव 31.24 रुपये है. आइए आपको इस तेजी के पीछे की वजह बताते हैं.

Vakrangee Ltd के शेयरों में क्यों आई तेजी?

दरअसल, Vakrangee Ltd ने Canara Bank के साथ एक डील किया है, इस साझेदारी के मुताबिक Vakrangee का बड़ा नेटवर्क पूर्वी क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों के साथ-साथ वंचित इलाकों में बैंकिंग सेवाओं को पहुंचाएगी. इस साझेदारी के तहत केंद्रों पर बैंक खाता खोलना, लोन की किश्तों का भुगतान, डेबिट कार्ड के लिए आवेदन और ब्लॉक करना, पासबुक अपडेट करना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY), अटल पेंशन योजना (APY) जैसे काम Vakrangee Ltd केनरा बैंक के लिए करेगी. Vakrangee का कहना है कि यह साझेदारी ग्रामीण इलाकों में बैंकिंग सुविधाओं को सशक्त बनाएगी.

Vakrangee Ltd के एमडी का बयान

एनएसई को दी गई जानकारी में Vakrangee Ltd लिमिटेड के प्रबंध निदेशक वेदांत नंदवाना ने कहा है कि Vakrangee Ltd के व्यापक नेटवर्क और केनरा बैंक के बैंकिंग अनुभव के मेल से यह साझेदारी ग्रामीण बैंकिंग सेवाओं में क्रांति ला सकती है और देश के अन्य वंचित कोनों में महत्वपूर्ण प्रभाव डाल सकती है.

इसे भी पढ़ें- Penny Stocks: 5 साल में 2,000 फीसदी का रिटर्न, अब जारी करेगी NCD, प्राइस 1 रुपये से कम

Vakrangee के शेयरों का प्रदर्शन

Vakrangee के शेयर गुरुवार, 11 बजकर 56 मिनट पर 7.16 फीसदी बढ़त के साथ 31.24 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे थे. शेयर बीते एक हफ्ते में 10 फीसदी से ज्यादा चढ़ता नजर आया है वहीं 1 महीने में 39 फीसदी का बंपर मुनाफा अपने निवेशकों को दिया है. लंबी अवधि में इसके रिटर्न को देखें तो इसने एक साल में 60 फीसदी का रिटर्न दिया है. हालांकि 5 साल में काउंटर 25 फीसदी टूटता नजर आया है. एक साल के रेंज में Vakrangee 18.40 रुपये का लो और 37.69 रुपये का हाई बनाया था.

क्या करती है कंपनी?

Vakrangee 1990 में स्थापित हुई थी. कंपनी एक टेक्नोलॉजी कंपनी है जो देश के ग्रामीण, अर्ध-शहरी और शहरी क्षेत्रों में बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं और अन्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए लास्ट-माइल रिटेल आउटलेट बनाने पर केंद्रित है.

डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने अपने विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य जरूर लें फिर निवेश करें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्‍मेदार नहीं होगी.