ये कंपनी लगाएगी 3,000 नए ATM, चिल्लर के भाव में शेयर, रखें नजर!

कंपनी का यह फैसला भारत के छोटे रूरल और अरबन और ग्रामीण इलाकों में बैंकिंग पहुंच बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम है. हालांकि,इस अपडेट के बाद इसके शेयरों में कोई खासा हलचल नहीं देखने को मिला. इस दौरान बाजार में दबाव देखा गया था, जिसका भी असर इसके शेयर पर देखा गया.

Vakrangee Image Credit: freepik, canva

Penny Stock: आज, आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताने वाले हैं जो एक साल के लो के आस-पास कारोबार कर रहा है. कंपनी ने भारत में अपने एटीएम नेटवर्क के विस्तार की ऐलान किया है. इसका नाम Vakrangee है. कंपनी वित्तीय वर्ष 2025-26 में 3,000 नए एटीएम लगाने की योजना बना रही है, जिनमें यूपीआई बेस्ड एटीएम भी शामिल होंगे. इन एटीएम की खासियत यह होगी कि ग्राहक बिना कार्ड के भी नकद निकाल सकेंगे. हालांकि, इस बड़ी अपडेट के बावजूद, बाजार में गिरावट के कारण Vakrangee के शेयर में खास उछाल नहीं दिखा और स्टॉक गिरावट के साथ बंद हुआ.

नए एटीएम की योजना

Vakrangee ने अपने बयान में कहा कि वह देशभर में 3,000 नए एटीएम लगाने की योजना बना रही है. इसके तहत यूपीआई-आधारित व्हाइट लेबल एटीएम लगाए जाएंगे, जिससे ग्राहक कार्डलेस कैश विद्ड्रॉल की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे.

कंपनी ने यह भी बताया कि उसे 465 से ज्यादा नए एटीएम लगाने के लिए आवेदन पहले ही मिल चुके हैं, जिससे यह साफ होता है कि इस सेवा की मांग काफी ज्यादा है.

सोर्स-NSE

इसे भी पढ़ें- RVNL के लिए एक साथ 2 खुशखबरी, शेयरों में आई तूफानी तेजी, निवेशकों को आया मजा!

फिलहाल कंपनी के पास कितने एटीएम हैं?

Vakrangee के पास इस समय 6,050 व्हाइट लेबल एटीएम हैं. 28 फरवरी 2025 तक 76 फीसदी छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों जैसे टियर 4 से टियर 6 में मौजूद हैं. इस नए विस्तार के जरिए कंपनी अपनी पकड़ को और मजबूत करने की योजना बना रही है. कंपनी का मुख्य टारगेट उन क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधाएं पहुंचाना है, जहां अभी बैंकिंग दायरा बहुत लिमिटेड है.

कंपनी का विजन

Vakrangee के मैनेजिंग डायरेक्टर वेदांत नंदवाना ने कहा कि हमारा लक्ष्य भारत में वित्तीय सेवाओं की पहुंच को और आसान बनाना है. 3,000 नए एटीएम लगाने के साथ हम देश के दूर-दराज के इलाकों में भी आधुनिक बैंकिंग सुविधाएं पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. नंदवाना ने यह भी बताया कि इस विस्तार से ग्रामीण और छोटे शहरों के लाखों ग्राहकों को फायदा मिलेगा.

Vakrangee के स्टॉक का प्रदर्शन

भले ही कंपनी ने बड़े विस्तार की घोषणा की हो, लेकिन मंगलवार को शेयर बाजार में इसका कोई खास असर नहीं दिखा. शेयर 11.66 पर खुला, जो प्रीवियस क्लोजिंग भाव से थोड़ा अधिक था. पूरे दिन ट्रेडिंग सेशन में इसने 11.96 रुपये का इंट्राडे हाई और 10.95 रुपये का इंट्राडे लो बनाया. बीते एक हफ्ते में शेयर 6 फीसदी से ज्यादा और पिछले एक महीने में शेयर 23 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.