इस पेनी स्टॉक्स ने चौंकाया, 3 से 13 रुपये पर पहुंचा, 18 ट्रेडिंग सेशन से लगातार ऊपर
आज आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताएंगे जिसने निवेशकों को जमकर मुनाफा दिया है. दिसंबर में स्टॉक ने 41 फीसदी की तेजी दिखाई है. जबकि नवंबर में इसमें 69.5 फीसदी की तेजी रही थी. पिछले 18 ट्रेडिंग सेशन में इस कंपनी के शेयर लगातार ऊपर जा रहे हैं. आइए विस्तार से जानते हैं.
आज आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताएंगे जिसने निवेशकों को जमकर मुनाफा दिया है. इस शेयर का नाम Fone4 Communications है. इसने दलाल स्ट्रीट पर मल्टीबैगर पेनी स्टॉक के रूप में उभरकर निवेशकों को चौंका दिया है. शेयर ने बीते एक महीने में निवेशकों के पैसे को दोगुना से ज्यादा कर दिया है. आइए आपको इस शेयर के बारे में विस्तार से बताते हैं.
एक महीने में पैसे को किया डबल
Fone4 Communications के शेयरों को आज, 11 दिसंबर ( 12 बजे तक ) 13.60 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे. बीते एक महीने में इसने 109 फीसदी का रिटिर्न दिया है. वहीं एक हफ्ते में 27 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है. दिसंबर में स्टॉक ने 41 फीसदी की तेजी दिखाई है. जबकि नवंबर में इसमें 69.5 फीसदी की तेजी रही थी. पिछले 18 ट्रेडिंग सेशन में Fone4 Communications के शेयर लगातार ऊपर जा रहे हैं. इन 18 दिनों में से 16 बार स्टॉक ने 5 फीसदी के अपर सर्किट को टच करता दिखा है. अगर इसका 52 वीक रेंज देखें तो शेयर ने 3.70 रुपये का लो और 13.60 रुपये का हाई बनाया था.
Q2 FY24 वित्तीय प्रदर्शन
Fone4 Communications ने 1.42 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 8 लाख रुपये के घाटे से काफी ज्यादा है. कुल आय भी गिरकर 34.27 करोड़ रुपये रह गई, जो Q2 FY23 में 64 करोड़ रुपये थी.
इसे भी पढ़ें- Vishal Mega Mart IPO : खुलने से पहले GMP में आई गिरावट, निवेश करने से पहले जान लें नफा-नुकसान
कंपनी का फंडामेंटल
अगर इसका फंडामेंटल देखें तो इसका मार्केट कैप आज की तारीख तक 22 करोड़ रुपये है. इसका PE Ratio -3.40 है. वहीं इसका इंडस्ट्री पीई 129.20 है. रिटर्न ऑन इक्विटी ( ROE ) -137.58 फीसदी है. शेयर का फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है. शेयर का बुक वैल्यू 4.17 रुपये है. कर्ज भी न के बराबर है.
कंपनी की कामकाज
Fone4 Communications एक इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल चेन है. यह मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, एसेसरीज, लैपटॉप और अन्य कंज्यूमर ड्यूरेबल्स को अपने रिटेल स्टोर्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए बेचती है.
डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगी.