समझिए पेनी स्टॉक का गड़बड़झाला, कंपनियां घाटे में लेकिन शेयर में 65,000 फीसदी का रिटर्न, जरा बच कर रहें
पेनी स्टॉक्स के जरिए फ्रॉड एक बड़ी समस्या है, खासकर उन निवेशकों के लिए जो जल्दी पैसा कमाने के लालच में आते हैं. ये स्टॉक्स आमतौर पर छोटे स्तर की कंपनियों के होते हैं. इनकी कीमत बहुत कम होती है. आइए आपको बताते हैं कि इन शेयरों के जरिए कैसे झोल हो रहा है.
आज कल पेनी स्टॉक्स का फैशन बन गया है. लोग पेनी स्टॉक्स का नाम सुन कर ऐसे भागते हैं जैसे कि जैसे की पैसे छापने की मशीन हो. लेकिन लोग इसके पीछे के रिस्क को नहीं जानते हैं जिससे आने वाले समय में निवेशकों को मुश्किलों में फंस जाते हैं. कुछ पेनी स्टॉक्स में लगातार अपर सर्किट लगता है. जिससे निवेशकों को लगता है कि इसमें जमकर पैसा बन रहा है. जिसे देखकर रिटेल निवेशक पैसा लगा देते हैं. और बाद में फंस जाते हैं.
ऐसे ही एक पेनी स्टॉक Bharat Global Developers पर पर हाल ही सेबी ने कार्रवाई की है, और उसे अगले आदेश तक शेयर बाजार से बैन कर दिया है. इस शेयर ने एक साल में अधिकतम 10,000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. भारत ग्लोबल कोई अकेला ऐसा शेयर नहीं हैं. तमाम शेयर हैं जहां उसकी हैसियत से ज्यादा तेजी देखी जा रहे हैं. आइए आपको कुछ ऐसे ही स्टॉक के बारे में बताते हैं. जिनमें बंपर तेजी देखी गई है लेकिन फाइनेंशियल पैमाने पर खरा नहीं उतरते हैं. साथ ही हम आपको यह भी बताएंगे कि आप ऐसे शेयरों की पहचान कैसे करें और उनसे कैसे बचें.
इन शेयरों का रिटर्न और फाइनेंशियल कंडीशन एक दूसरे की उलट
स्टॉक का नाम | एक साल में रिटर्न ( फीसदी में ) | FY24 नेट सेल्स (करोड़ रुपये में ) | PAT ( करोड़ रुपये में ) |
Sri Adhikari Brothers | 65,115.30 | 2.8 | -21.3 |
Aayush Food & Herbs | 4,154.60 | 0.6 | 0.6 |
Marsons | 2,578.70 | 6.5 | 0.6 |
BITS | 1,996.90 | 0.9 | 2.4 |
Vantage Knowledge Academy | 1,910.50 | 4.3 | 1.4 |
Ace Engitech | 1,892.80 | 0 | -0.2 |
Healthy Life Agritec | 1,660.70 | 133 | 2.5 |
Ashika Credit Capital | 1,617.80 | 18.4 | 10.7 |
Vuenow Infratech | 1,597.60 | 37.7 | 5.1 |
ITCONS E-Solutions | 1,567.10 | 28.5 | 1.9 |
Hindustan Appliances | 1,410.30 | 0 | 0.1 |
ACE Software Exports | 1,332.90 | 23.7 | 5 |
EPIC Energy | 1,302.10 | 3.1 | 0.4 |
Eraaya Lifespaces | 1,288.70 | 297.2 | 0.4 |
Oswal Yarns | 1,041.20 | 1.9 | -0.2 |
इसे भी पढ़ें- म्यूचुअल फंड ने इन 3 शेयरों पर लगाया दांव, ये कंपनी कर सकती है पैसा डबल!
कैसे हो रहा झोल?
किसी भी स्टॉक की तेजी जब उसके फाइनेंशियल से मेल खाए तो ऐसी तेजी स्थाई होती है. वहीं इसके विपरीत किसी स्टॉक की तेजी उसके फाइनेंशियल कंडीशन से मेल ना करे तो उसकी तेजी का कुछ पता नहीं कब क्या हो. पिछले एक साल में कुछ छोटे और अनजान कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी गई है. इनमें Sri Adhikari Brothers का शेयर 65,115% बढ़ा है, जबकि Aayush Food & Herbs ने 4,154 फीसदी की उछाल दर्ज की है. Marsons, BITS, और Vantage Knowledge Academy जैसे कई अन्य कंपनियों ने भी 1,000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. हालांकि, इन कंपनियों की फाइनेंशियल कमजोर है. उनके प्रॉफिट और सेल्स आंकड़े उनकी कीमतों में आई तेजी को नकारते हैं. जो कोई सारे सवाल खड़े करते हैं.
लालच में आ जाते हैं छोटे निवेशक
छोटे निवेशकों को इन शेयरों के बारे में कहीं से कोई खबर मिली या फिर कहीं देख लिया सुन लिया. जिसके बाद तुरंत बिना कुछ सोचे समझे पैसा लगा देते हैं. कभी-कभी इन शेयरों को कोई और ही कंट्रोल करता है. जो इसके भाव को बढ़ा देता है और ऊपर के भाव पर बड़े निवेशक या प्रमोटर शेयरों को बेच कर निकल जाते हैं. जिससे छोटे निवेशक फंस जाते हैं.
सेबी का रुख
सेबी ने अगस्त 2024 में चेतावनी दी थी कि कई छोटे और मझोली कंपनियां (SMEs) शेयर की कीमतों को बढ़ाने के लिए हेरफेर कर रही हैं. इनमें फर्जी घोषणाओं और सोशल मीडिया पर गलत जानकारी फैलाकर निवेशकों को गुमराह करना शामिल है. इसी कड़ी में अक्टूबर 2024 में सेबी ने Trafiksol ITS Technologies का IPO रद्द कर दिया गया था और निवेशकों को पैसा लौटाने का निर्देश दिया गया. इसकी वजह से कंपनी को जरूरी बदलाव कर फिर से आईपीओ लाना पड़ा था.
निवेशकों के लिए सलाह
जब भी कोई वीडियो या रील स्टॉक्स से रिलेटेड हो तो सबसे पहले उस शेयर का फंडामेंटल देखें. जिससे उसके वित्तीय स्थिति का पता चल सके. अगर फाइनेंशियल में कोई झोल नजर आए तो स्टॉक में निवेशक नहीं करें. जब आप किसी मजबूत फंडामेंटल स्टॉक में पैसा लगाते हैं और अगर वह गिरता है तो यह थोड़े समय के लिए होता है. जैसे ही बाजार ऊपर जाता है इन शेयरों में रिकवरी देखने को मिलती है. वहीं जिन स्टॉक्स का फंडामेंटल खराब होता है उनमें जब गिरावट आती है तो उसमें कब रिकवरी होगी यह कह पाना मुश्किल होता है.
पिछले साल भी ऐसा आया था मामला
आजकल यूट्यूब पर तमाम ऐसे चैनल है जो रील या वीडियो के जरिए पेनी स्टॉक्स के बारे में बताते हैं. जिससे निवेशक फंस जाते हैं. ऐसा ही मामला पिछले साल आया था. साल 2023 में सेबी ने यूट्यूब पर कीमतें बढ़ाने के लिए हेरफेर करने वाले 55 संस्थानों पर प्रतिबंध लगाया था. इन संस्थानों ने Sadhna Broadcast और Sharpline Broadcast के शेयरों को ऊंची कीमत पर बेचकर निवेशकों को नुकसान पहुंचाया था.
डिसक्लेमर– Money9live किसी भी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश करने की सलाह नहीं देता है. खबर में सिर्फ शेयर के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले आप किसी वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.