Penny Stocks: ये हैं 2024 के दबंग 10 पेनी स्टॉक्स, दिया 45000 फीसदी तक का रिटर्न
2024 में कुछ पेनी स्टॉक्स ने शानदार रिटर्न दिया है, जो 45,000 फीसदी तक रहा है. पेनी स्टॉक्स कम कीमत में अधिक रिटर्न देने के लिए जाने जाते हैं. आइए, ऐसे ही 10 पेनी स्टॉक्स के बारे में जानते हैं, जिन्होंने निवेशकों को मालामाल किया और दमदार रिटर्न दिया है.
निवेशक हमेशा ऐसे पेनी स्टॉक्स की तलाश में रहते हैं जो दमदार रिटर्न देते हैं. इनमें हाई रिटर्न की संभावना होती है और लागत भी कम होती है. 2024 में कई पेनी स्टॉक्स चर्चा में रहे, जिनमें से कुछ ने 45,000 फीसदी का रिटर्न दिया है. आइए जानते हैं उन पेनी स्टॉक्स के बारे में जिन्होंने शानदार रिटर्न दिया है.
Sri Adhikari Brothers
Sri Adhikari Brothers टेलीविजन नेटवर्क में 45,830 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 में 2.8 करोड़ रुपये का टर्नओवर दर्ज किया, जबकि 21 करोड़ रुपये का घाटा हुआ.
Aayush Food & Herbs
Aayush Food & Herbs के शेयर ने वित्त वर्ष 2024 में 4,155 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस वित्त वर्ष में कंपनी की कुल बिक्री 60 लाख रुपये रही.
Marsons
Marsons के शेयर ने इस साल 2,516 फीसदी की तेजी दिखाई. वित्त वर्ष 2024 में कंपनी की नेट सेल्स 6.5 करोड़ रुपये रही, जबकि इसका नेट प्रॉफिट 60 लाख रुपये दर्ज किया गया.
BITS
BITS, जो बीएसई में लिस्टेड है, इसने 1,666 फीसदी का रिटर्न दिया है. 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में इसकी नेट सेल्स 1 करोड़ रुपये रही.
Vantage Knowledge Academy
Vantage Knowledge Academy के शेयर में 1,310 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई. कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 में 4.3 करोड़ रुपये की नेट सेल्स और 1.4 करोड़ रुपये का PAT हासिल किया.
यह भी पढ़ें: इन EV गाड़ियों पर मिल रहा 3 लाख तक का डिस्काउंट, डीलर्स दे रहे बंपर छुट
Ace Angitech
Ace Angitech के शेयरों में 1,754 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. हालांकि, कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 में 20 लाख रुपये का घाटा दर्ज किया.
Healthy Life Agritech
Healthy Life Agritech के शेयर ने एक साल में 1,783 फीसदी का रिटर्न दिया है. वित्त वर्ष 2024 में कंपनी की नेट सेल्स 133 करोड़ रुपये और PAT (Profit After Tax) 2.5 करोड़ रुपये रहा.
Ashika Credit Capital
Ashika Credit Capital के शेयर ने एक साल में 1,481 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की. वित्त वर्ष 2024 में इसका नेट सेल्स 18.4 करोड़ रुपये और PAT 2.5 करोड़ रुपये रहा.
Vuenow Infratech
Vuenow Infratech के शेयर ने 1,436 फीसदी का रिटर्न दिया है. वित्त वर्ष 2024 में इसकी नेट सेल्स 37.7 करोड़ रुपये और PAT 5.1 करोड़ रुपये रहा.
ITCONS E-Solutions
ITCONS E-Solutions के शेयर में पिछले एक साल में 1,305 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. वित्त वर्ष 2024 में इसकी नेट सेल्स 28.5 करोड़ रुपये और PAT 1.9 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.
डिस्क्लेमर– निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगी.